India vs Pakistan) भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने रविवार (23 फरवरी) को पाकिस्तान के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मुकाबले में अपनी शानदार गेंदबाजी से इतिहास रच दिया। कुलदीप ने 9 ओवर में 40 रन देकर 3 विकेट हासिल किए औऱ सलमान आगा, शाहीन अफरीदी और नसीम शाह को अपना शिकार बनाया।
इस शानदार गेंदबाजी के दौरान कुलदीप ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 300 विकेट पूरे कर लिए और इस आंकड़े तक पहुंचने वाले भारत के 13वें क्रिकेटर बन गए हैं। ऐसा करने वाले वह भारत के कुल पांचवें स्पिनर बने हैं।।
अश्विन का रिकॉर्ड तोड़ा
भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 300 विकेट लेने के मामले में कुलदीप यादव चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। कुलदीप ने 170 पारी में यह मुकाम हासिल कर रविचंद्रन अश्विन का रिकॉर्ड तोड़ा.जिन्होंने इसके लिए 173 पारियां खेली थी। 146 पारी के साथ कपिल देव इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं।
भारत के लिए सबसे कम पारियों में 300 इंटरनेशनल विकेट
146 - कपिल देव
161 - मोहम्मद शमी
169 - अनिल कुंबले
170 - कुलदीप यादव*
173 - रविचंद्रन अश्विन
181 - जसप्रीत बुमराह
इरफान पठान को छोड़ा पीछे
कुलदीप भारत के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में इरफान पठान को पछाड़कर 12वें नंबर पर आ गए हैं। कुलदीप के अब 163 मैच की 170 पारियों में 302 विकेट हो गए हैं। वहीं इरफान के नाम तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 173 मैच की 195 पारियों में 301 विकेट दर्ज हैं।
गौरतलब है कि इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम 49.4 ओवर में 241 रनों पर ऑलआउट हो गई। पाकिस्तान के लिए साउद शकील ने 76 गेंदों में पांच चौकों क मदद से 62 रन की पारी खेली, वहीं मोहम्मग रिजवान ने 77 गेंदों में 46 रन और खुशदिल शाह 39 गेंदों में 38 रन बनाए।
Post a Comment