आखिरी ODI मैच में ही टीम इंडिया का साथ छोड़ सकता हैं ये दिग्गज खिलाड़ी, देश के लिए देगा अपनी कुर्बानी

 


Team India: टीम इंडिया इस समय इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है। इन दोनों ही मुकाबलों में भारत की प्लेइंग इलेवन अलग रही। वहीं, अब संभावना जताई जा रही है कि तीसरे वनडे में भी भारत (Team India) के अंतिम एकादश में बदलाव नजर आ सकते हैं। एक दिग्गज खिलाड़ी अपनी जगह छोड़ सकता है, जिससे एक युवा खिलाड़ी को मौका मिल सके। आइये आपको बताते हैं कि कौन है ये खिलाड़ी और इसकी कुर्बानी से क्या फायदा होगा?

यह खिलाड़ी छोड़ेगा जगह

टीम इंडिया (Team India) के धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर भारत और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद में खेले जाने वाले अंतिम वनडे के लिए प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह छोड़ सकते हैं। पहले वनडे में भी उनकी प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं थी। मगर विराट कोहली के चोटिल होने से उन्हें मौका मिल गया और इसको पूरी तरह से भुनाया। अय्यर के बल्ले से दबाव में शानदार अर्धशतकीय पारी निकली। दूसरी तरफ अपना डेब्यू मुकाबला खेल रहे यशस्वी जायसवाल फ्लॉप साबित हुए।

युवा खिलाड़ी के लिए देंगे कुर्बानी

श्रेयस अय्यर अहमदाबाद वनडे में अपनी जगह की कुर्बानी देकर यशस्वी जायसवाल को खेलने का मौका दे सकते हैं। युवा बल्लेबाज का डेब्यू में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। वहीं, कटक में उन्हें प्लेइंग इलेवन (Team India) से ही बाहर कर दिया गया। ऐसे में अहमदाबाद में जायसवाल के पास चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले खुद को एकदिवसीय प्रारूप में साबित करने का आखिरी मौका होगा।

टी20 और टेस्ट में हैं अच्छे आंकड़ें

23 साल के यशस्वी जायसवाल टीम इंडिया (Team India) के लिए वनडे और टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन दिखा चुके हैं। उनके नाम 19 टेस्ट में 52.88 की औसत से 1798 रन दर्ज हैं। वहीं, 23 टी20 इंटरनेशनल में जायसवाल ने 164.32 के स्ट्राइक रेट से 723 रन जड़े हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अब तक 5 शतक और 15 अर्धशतक जमाए हैं। उनके लिए अब खुद को वनडे प्रारूप में भी स्थापित करने का सुनहरा मौका है।

0/Post a Comment/Comments