आखिरी ODI के लिए टीम इंडिया में बड़ा बदलाव, 3 खिलाड़ियों की एंट्री की वजह से केएल राहुल, जडेजा और शमी हुए बाहर


 Team India: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय शानदार फॉर्म में चल रही है। रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया (Team India) ने इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के शुरूआती दोनों मुकाबलों में शानदार जीत हासिल की है। अब शृंखला का अंतिम वनडे 12 फरवरी को अहमदाबाद में खेला जाएगा। इस मैच के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन में बड़े बदलाव नजर आ सकते हैं। राहुल, जडेजा और शमी को प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जा सकता है। आइये आपको इस मामले की पूरी जानकारी देते हैं –

प्लेइंग XI में होगा बदलाव

गौरतलब है कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले यह टीम इंडिया (Team India) का आखिरी मैच होगा। ऐसे में टीम मैनेजमेंट अपनी बेंच स्ट्रेंथ को आजमाना चाहेगा। विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल, ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जा सकता है। इनके स्थान पर अन्य खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है, जो पिछले लम्बे समय से अपने मौके के इंतजार में बैठे हुए हैं।

इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम वनडे में केएल राहुल के स्थान पर ऋषभ पंत को विकेटकीपर बल्लेबाज की जिम्मेदारी दी जा सकती है। इसके अलावा रविंद्र जडेजा की जगह वाशिंगटन सुन्दर को मिल सकती है। वहीं, संभावना है कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को अर्शदीप सिंह रिप्लेस करेंगे। यह अर्शदीप का वनडे डेब्यू भी होगा, जो चैंपियंस ट्रॉफी से पहले उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए बेहद जरुरी है। आइये अंतिम वनडे के लिए भारत (Team India) की पूरी प्लेइंग इलेवन पर एक नजर डालते हैं –

अंतिम ODI के लिए Team India की संभावित प्लेइंग XI –

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, वाशिंटन सुन्दर, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा।

0/Post a Comment/Comments