IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारत की टीम तय, 15 सदस्यीय दल में 5 शानदार ओपनर्स

 


IND vs SA: मौजूदा समय में देखा जाए तो टीम इंडिया दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी खेल रही है. इसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम का शेड्यूल काफी ज्यादा बिजी है. इस साल के अंत में टीम को साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है, जिसके लिए एक अलग रणनीति के साथ बीसीसीआई खिलाड़ियों को मैदान पर उतार सकती हैं.

माना जा रहा है कि 15 सदस्यीय स्क्वाड में एक या दो नहीं बल्कि 5 ओपनर खिलाड़ी मौजूद होंगे. इस बार तो ऑस्ट्रेलिया से बुरी तरह बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में हारने के बाद भारत का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में खेलने का सपना टूट गया लेकिन आगामी चक्र के लिए अब टीम इंडिया पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरना चाहेगी.

IND vs SA: अपने घर में साउथ अफ्रीका से दो टेस्ट मैच खेलेगा भारत

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अगले चक्र की शुरुआत से पहले देखा जाए तो 2025 में टीम इंडिया को कुल 9 टेस्ट मैच खेलने हैं, जिसमें साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैच शामिल है. नवंबर- दिसंबर 2025 में इस सीरीज (IND vs SA) की शुरुआत होगी, जिसमें भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा संभालते हुए नजर आ सकते हैं,

जहां उनकी यही मंशा होगी कि न्यूजीलैंड की तरह साउथ अफ्रीका की टीम उन्हें उनके घर में क्लीन स्वीप ना कर पाए. ये जिम्मेदारी रोहित शर्मा के साथ-साथ टीम के सभी खिलाड़ियों पर होगी कि वह शानदार प्रदर्शन करें और शर्मनाक हार से बचे.

पांच ओपनर के साथ उतरेगा भारत

इस मुकाबले (IND vs SA) में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के साथ यशस्वी जयसवाल ओपनिंग करते नजर आएंगे. इसके अलावा शुभ्मन गिल भी टीम में मौजूद है मिडिल ऑर्डर को मजबूती देने के लिए विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत और केएल राहुल शामिल है. इसके अलावा विकेटकीपर के रूप में ध्रुव जुरेल और संजू सैमसन मौजूद होंगे.

वही टीम को मजबूती देने के लिए नीतीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव को भी टीम में मौका दिया जा सकता है. आपको बता दे की इस वक्त टीम इंडिया काफी मजबूत फॉर्म में नजर आ रही है जहां खिलाड़ियों ने कई सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया है.

0/Post a Comment/Comments