IND vs PAK Live: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सबसे धमाकेदार मुकाबला, जानें भारत में लोग कहां देख पाएंगे यह मैच बिल्कुल मुफ्त!

 


IND vs PAK Live: एक और आईसीसी टूर्नामेंट आ रहा है जिसका मतलब है कि क्रिकेट जगत की दो कट्टर प्रतिद्वंदी टीमें एक बार फिर आमने-सामने होगी। दरअसल हम भारत-पाकिस्तान महामुकाबले की बात कर रहे हैं। आगामी इवेंट में ये दोनों टीमें एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरेगी। ग्रुप-ए में मौजूद ये टीमें 23 फरवरी को दुबई में आमने-सामने होगी। ऐसे में इस मैच को लेकर लोगों के मन में ये सवाल है कि भारत में यह मैच कहां प्रसारित किया जाएगा। आगे इस आर्टिकल में हम इसका खुलासा करने वाले हैं। 

IND vs PAK Live: यहां होगा इस धमाकेदार मुकाबले का प्रसारण

भारत बनाम पाकिस्तान हाई वोल्टेज ड्रामा वाले मैच के लिए तैयार हो जाएं। 23 फरवरी को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में इनकी भिड़ंत देखने को मिलेगी। टीम इंडिया 2017 के फाइनल में मिली हार का बदला लेने उतरेगी। वहीं पाकिस्तान रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम को हराने के लिए पूरी ताकत झोंकेगी। दुबई में खेले जाने वाला यह मैच दोपहर में शुरु होगा।

भारत में इसके लाइव टेलिकास्ट की बात करें तो जियो स्टार चैंपियंस ट्रॉफी का प्रसारण करेंगे। टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर आगामी टूर्नामेंट के मुकाबले लाइव दिखाए जाएंगे। वहीं फोन पर जियोहॉटस्टार ऐप पर लोग मुकाबले का लुत्फ उठा पाएंगे। बता दें कि जियो और डिज्नी प्लस हॉटस्टार अब एक हो गए हैं। जियोहॉटस्टार अब अहम मैच प्रसारित करेंगे।

अब तक लोग मोबाइल पर मुफ्त में ये बड़े मुकाबले देखते आ रहे थे, हालांकि देखना होगा कि जियोहॉटस्टार अपने दर्शकों के लिए ये स्कीम लेकर आता है, या सब्स्क्रिप्शन के जरिए वह इन मैचों की व्यवस्था करेंगे।

0/Post a Comment/Comments