IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच इन दिनों तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज (IND vs ENG) में भारतीय टीम 1-0 से आगे है। अब दोनों टीमों के बीच दूसरा वनडे मैच रविवार को कटक में खेला जाएगा। रोहित शर्मा एंड कंपनी इस मैच को जीतकर इस श्रृंखला को अपने नाम करना चाहेगी।
इन सब के बीच खबरें आ रही है कि टीम मैनेजमेंट दूसरे वनडे मैच में अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती है। तो आइए जानते है इस मैच में कैसी होगी भारत कि प्लेइंग इलेवन….
प्लेइंग इलेवन में इस खिलाड़ी की हुई वापसी!
कटक में होने वाले दूसरे वनडे मैच (IND vs ENG) में कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल एकबार फिर पारी का आगाज करते नजर आ सकते हैं। इसके बाद तीसरे नंबर पर दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली की वापसी हो सकती है। आपको बता दें, कोहली घुटने की समस्या के कारण पहले मैच के लिए उपलब्ध नहीं हो पाए थे। लेकिन अब खबरें आ रही है कि वे वापसी के लिए फिट हो चुके हैं।
यह खिलाड़ी हुआ बाहर
धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली की वापसी की वजह से भारतीय युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को दूसरे वनडे (IND vs ENG) से बाहर होना पड़ सकता है। आपको बता दें, जायसवाल को पहले मुकाबले में डेब्यू का मौका दिया गया था, लेकिन इसमें वह अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे।
ओपनिंग करते हुए उनके बल्ले से महज 15 रन निकले। ऐसे में मैनेजमेंट उन्हें बाहर कर शुभमन गिल को पारी की शुरुआत करने के लिए भेज सकता है।
IND vs ENG: दूसरे वनडे मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा।
एक टिप्पणी भेजें