CSK: टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बीच रिश्ते कुछ खास नहीं है. अक्सर कई इंटरव्यू और सार्वजनिक तौर पर भी देखा जाता है कि गौतम गंभीर बिना धोनी का नाम लिए उन पर कटाक्ष करते हैं. उन्हें कभी भी धोनी की तारीफ करते नहीं देखा गया है, लेकिन गौतम गंभीर पर यह आरोप लगाए जाते हैं कि उन्होंने धोनी के करीबी खिलाड़ियों को अब टीम इंडिया से धीरे-धीरे बाहर रखना शुरू कर दिया और जब से वह हेड कोच बने हैं, तब से ऐसा कर रहे हैं.
इन दो खिलाड़ियों को किया बाहर
शार्दुल ठाकुर
भारतीय क्रिकेट फैंस इस बात को भली-भांति जानते हैं कि शार्दुल ठाकुर टीम इंडिया के शानदार गेंदबाज है जिन्होंने चेन्नई सुपर किंग (CSK) में महेंद्र सिंह धोनी के मार्गदर्शन में काफी अच्छी गेंदबाजी की है तभी से लगातार उन्हें सफलता मिलती नजर आ रही है और लगातार उन्होंने घरेलू क्रिकेट में भी शानदार प्रदर्शन किया है. इसके बावजूद भी देखा जा रहा है कि उन्हें भारतीय टेस्ट टीम में शामिल नहीं किया गया. क्रिकेट फैंस का कहना है कि धोनी की वजह से जो भी खिलाड़ी उभरे हैं, गौतम गंभीर उन्हें टीम में बिल्कुल भी मौका नहीं देना चाहते और कहीं ना कहीं देखा जाए तो यह बात सच साबित हो रही.
ऋतुराज गायकवाड
खेल
चुके ऋतुराज गायकवाड मौजूदा समय में भले ही चेन्नई (CSK) के कप्तान हो
लेकिन अभी भी उन्हें टीम इंडिया में लगातार मौके नहीं मिल पा रहे हैं. कई
दफा आईपीएल के साथ-साथ घरेलू क्रिकेट में भी उन्होंने अपने प्रदर्शन से
साबित किया है लेकिन ऐसा लगता है कि गौतम गंभीर इस खिलाड़ी की ओर ध्यान ही
नहीं देना चाहते और धोनी का करीबी होने के कारण गायकवाड़ का कैरियर बर्बाद
होता नजर आ रहा है.
एक टिप्पणी भेजें