हार्दिक पांड्या को जमीन पर लाएगा यह धाकड़ हरफनमौला खिलाड़ी, गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में है नंबर वन

 


Hardik Pandya: भारतीय टीम के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या व्हाइट बॉल क्रिकेट में टीम इंडिया की मजबूत कड़ी हैं। इस धाकड़ खिलाड़ी ने वर्ल्ड क्रिकेट में अपने दमदार प्रदर्शन से दबदबा बनाया हुआ है। उन्होंने अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी के दम पर भारत को कई अहम मुकाबलों में जीत दिलाई है। उनकी गिनती भारत के सबसे बेहतर ऑलराउंडर्स में की जाती है। मगर अब लगता है कि भारतीय टीम को हार्दिक (Hardik Pandya) का रिप्लेसमेंट मिल चुका है और धीरे – धीरे उनकी जगह खा रहा है। तो आइए जानते है कौन है वो ऑलराउंडर खिलाड़ी जो पांड्या को दे रहा है मात…

Hardik Pandya को जमीन में लाएगा ये खिलाड़ी

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) भारतीय टीम के सबसे खतरनाक और बेस्ट हरफनमौला खिलाड़ी हैं। उन्होंने अपनी शानदार गेंदबाजी और बल्लेबाजी से टीम को कई बार मुश्किल परिस्थितियों से बाहर निकाला है। कई लोगों का मानना है कि भारतीय टीम में उनके जैसा कोई और ऑलराउंडर नहीं है जिसका उन्हें घमंड भी है।  ऐसे में अब टीम इंडिया को ऐसा प्लेयर मिल गया है जो वनडे टीम में हार्दिक की जगह खा सकता है। ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि युवा ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी है।

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में किया शानदार प्रदर्शन

नीतीश ने जिस हिसाब से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में प्रदर्शन दिखाया है। उससे ये साफ होता नजर आ रहा है कि वे जल्द ही टीम में पांड्या की जगह खा सकते है।  उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में खेली गई 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 298 रन बनाए थे। वो टी20 डेब्यू भी कर चुके हैं और अब तक 3 मैचों में 90 रन बनाए हैं। वो टेस्ट क्रिकेट के अनुरूप बल्लेबाजी कर सकते हैं, टी20 में भी उनका बैटिंग स्टाइल कारगर रहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि नीतीश जल्द ही पांड्या (Hardik Pandya) का घमंड चकनाचूर कर सकते है। 

खतरे में Hardik Pandya की जगह!

आपको बता दें, कि नितीश कुमार रेड्डी ने अब तक लिस्ट-ए करियर में 22 मैच खेले है जिसमें उन्होंने 403 रन बनाए है इसी के साथ उन्होंने 14 विकेट भी लिए हैं। चूंकि नितीश अभी युवा हैं, तीनों फॉर्मेट में गेंदबाजी और बल्लेबाजी करने में सक्षम हैं, इसलिए ऐसा कहना गलत नहीं होगा कि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya)  की वनडे टीम में जगह खतरे में पड़ रही है।

0/Post a Comment/Comments