मार्नस लाबुशेन ने चुने तीन सबसे खतरनाक गेंदबाज, इस भारतीय खिलाड़ी को दिया नंबर वन का टैग, तो बुमराह को किया लिस्ट से बाहर


 Three Best Bowlers: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने हाल ही में दुनिया के तीन सबसे खतरनाक गेंदबाज (Three Best Bowlers) का चयन किया है। द हॉबी गेम्स के यू-ट्यूब चैनल पर बात करते हुए ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने दुनिया के ऐसे तीन गेंदबाजों के बारे में बात की है जिनके खिलाफ बल्लेबाजी करना काफी मुश्किल रहा है।

आपको बता दें, इस लिस्ट में उन्होंने भारतीय दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को जगह नहीं दी है। तो आइए जानते है आखिर कौन है वो तीन गेंदबाज जिन्हें लाबुशेन ने बताया सबसे खतरनाक…

मार्नस लाबुशेन ने चुने तीन खतरनाक गेंदबाज

द हॉबी गेम्स के यू-ट्यूब चैनल पर बात करते हुए लाबुशेन ने दुनिया के ऐसे तीन गेंदबाज (Three Best Bowlers) के बारे में बात की है जिसके खिलाफ बल्लेबाजी करना काफी मुश्किल रहा है। इस लिस्ट में। ऑस्ट्रेलियाई दिगग्ज बल्लेबाज ने पहले नंबर पर भारतीय स्पिनर आर अश्विन का नाम लिया है। लाबुशेन ने कहा कि, “भारत में अश्विन का सामना करना मेरे लिए काफी चुनौतीपूर्ण रहा था।

वहीं, जडेजा भी ऐसे गेंदबाज रहे थे जिनके खिलाफ मुझे खेलने में परेशानी का सामना करना पड़ा था”। लाबुशेन ने कहा कि, “भारत में अश्विन औऱ जडेजा के खिलाफ खेलना काफी मुश्किल था।  दोनों मेरे लिए भारत में सबसे खतरनाक गेंदबाज में से एक रहे हैं”।

जसप्रीत बुमराह को किया बाहर

लाबुशेन ने अपनी इस लिस्ट में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को शामिल नहीं किया ही। और नंबर तीन पर उन्होंने इंग्लैंड के जोफ्रा ऑर्चर का नाम लिया है। आर्चर को लेकर उनका कहना है कि, “ऑर्चर काफी तूफानी गेंदबाज हैं। उनकी गेंदों में स्पीड के अलावा सही लाइन और लेंथ भी रहती है। मेरे नजर में ऑर्चर दुनिया के सबसे खतरनाक तेज गेंदबाजों (Three Best Bowlers) में से एक हैं.”

मार्नस लाबुशेन क्रिकेट करियर

लाबुशेन के क्रिकेट करियर की बात करे तो ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने अबतक टेस्ट में 4366 रन बनाए हैं जिसमें 11 शतक और 23 अर्धशतक जमाए हैं। वहीं, वनडे में वह 17768 रन अबतक बना चुके हैं। वनडे में लाबुशेन के नाम दो शतक औऱ 12 अर्धशतक शामिल है

0/Post a Comment/Comments