Dubai Pitch May Not Help Indian Cricket team 5 Spinners Strategy Going to Fail Claims Former Coach Ahead Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सभी आठ टीमों को चार-चार के दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड शामिल हैं। केवल टीम इंडिया की बात करें तो उसे पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है। उससे पहले ही भारतीय टीम की एक रणनीति पर दिग्गज क्रिकेटर ने सवाल खड़े कर दिए हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड पर नजर डालें तो उसमें तीन मुख्य तेज गेदबाज और पांच स्पिनर शामिल हैं। साल 2024 में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) क्रिकेट टीम के हेड कोच चुने गए पूर्व भारतीय क्रिकेटर लालचंद राजपूत ने संभावना जताई है कि भारतीय टीम का 5 स्पिनरों के साथ दुबई जाने का प्लान फेल हो सकता है।
UAE क्रिकेट टीम के हेड कोच लालचंद राजपूत पिछले एक वर्ष से इस अरबी टीम को कोचिंग दे रहे हैं। इस दौरान वो दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम और वहां की पिचों से भी अच्छी तरह वाकिफ हो गए हैं। उनका कहना है कि भारतीय टीम द्वारा 5 स्पिन गेंदबाज अपने स्क्वाड में रखना उनकी समझ से परे है।
लालचंद राजपूत ने कहा, "यूएई में अब भी ठंड का मौसम है। यह साल का ऐसा समय है जब तेज गेंदबाजों को पिचों से मदद मिलती है और बाउंस भी काफी बढ़िया मिलता है। मेरे लिए यह बहुत चौंकाने वाली बात है कि भारत ने अपनी टीम में 5 स्पिन गेंदबाजों को रखा है।" बताते चलें कि भारतीय टीम में रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर और वरुण चक्रवर्ती के रूप में 5 स्पिन गेंदबाज हैं।
बैटिंग के लिए बढ़िया रह सकती है पिच
UAE के हेड कोच लालचंद राजपूत ने यह भी बताया कि दुबई की पिच फ्लैट रह सकती है, जिस पर बल्लेबाज करना आसान होगा। उन्होंने बताया, "यदि आप हाल ही में हुए ILT20 लीग के फाइनल मैच को देखें तो उसमें कुल 380 रन बने थे। ध्यान रखिएगा, पाकिस्तान इस टूर्नामेंट का मेजबान है। चूंकि भारत के पास जसप्रीत बुमराह नहीं हैं, इसलिए वह तेज गेंदबाजी के अनुरूप पिच का चयन कर सकती है।"
Post a Comment