Indian Player: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज हो चुका है। इस मेगा इवेंट का पहला मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया। जिसमें कीवी टीम ने मेजबान टीम को 60 रनों से धूल चटा दी है। अब इस टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबले में आज भारत ने बांग्लादेश को धूल चटा दी।
इन सब के बीच भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें, एक भारतीय खिलाड़ी (Indian Player) की जीम में मौत हो गई है। इस दर्दनाक हादसे ने पूरे खेल जगत को हिला कर रख दिया है।
भारतीय खिलाड़ी की जीम में हुई दर्दनाक मौत
दरअसल हम जिस भारतीय खिलाड़ी (Indian Player) की बात कर रहे है वो जूनियर नेशनल गेम्स की गोल्ड मेडलिस्ट पावरलिफ्टर यष्टिका आचार्य है। आपको बता दें, यष्टिका की वर्कआउट के दौरान 270 किलो की भारी रॉड गर्दन पर गिरने से मौत हो गई। सामने आ रही खबरों के मुताबिक यह घटना मंगलवार को एक स्थानीय जिम में हुई, जहां वे अपने ट्रेनर की देखरेख में वेटलिफ्टिंग की प्रैक्टिस कर रही थीं।
270 किलो की रोड गिरने से हुई मौत
घटनास्थल पर मौजूद लोगों के मुताबिक, यष्टिका (Indian Player) अपने पावरलिफ्टिंग सेशन के दौरान 270 किलोग्राम वजन उठाने का प्रयास कर रही थीं। इसी दौरान बैलेंस बिगड़ गया और भारी रॉड सीधे उनकी गर्दन पर गिर गई, जिससे उनकी गर्दन टूट गई। हादसे के तुरंत बाद, उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस हादसे में उनका ट्रेनर भी घायल हो गया है।
भारत का फ्यूचर थी यष्टिका आचार्य
आपको बता दें, यष्टिका आचार्य (Indian Player) ने अपने छोटे से करियर में कई उपलब्धियां हासिल की थीं और वे पावरलिफ्टिंग में भारत का फ्यूचर मानी जा रही थीं। उनकी अचानक मौत से खेल जगत में शोक का माहौल हो गया है। पावरलिफ्टिंग और अन्य वेट ट्रेनिंग एक्सरसाइज करते समय सुरक्षा का विशेष ध्यान रखना जरूरी है।
एक टिप्पणी भेजें