कैप्टन हो तो रोहित शर्मा जैसा, बीच मैच भारतीय कप्तान से हुई गलती, तो अक्षर पटेल से हाथ जोड़ के मांगी माफी

 


Rohit Sharma: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत अपना पहला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ दुबई में खेल रही है। यहां बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, लेकिन शायद उनके बल्लेबाज इसके लिए तैयार नहीं थे। महज 35 रन के स्कोर पर हरी जर्सी वाली टीम के 5 विकेट गिर गए। हालांकि, इस सबके बीच भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) चर्चाओं में आ गए हैं। उन्होंने कुछ ऐसा काम किया है, जिसे देख पूरे क्रिकेट जगत में उनकी वाह-वाही की जा रही है।

कैप्टेन हो तो Rohit Sharma जैसा!

भारत और बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है, जहां पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 9वें ओवर में ही अपने 5 विकेट गंवा दिया। आउट बल्लेबाजों की संख्या 6 भी हो सकती थी। मगर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की गलती की चलते ऐसा नहीं हो सका। मगर इसके बावजूद क्रिकेट फैंस का कहना है कि कप्तान हो तो रोहित शर्मा जैसे। आइये जानते हैं कि आखिरी रोहित से ऐसा क्या किया की हर तरफ उनकी तारीफ हो रही है।

क्या है पूरा मामला

दरअसल, बांग्लादेश की पारी ने 9वें ओवर में अक्षर पटेल ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने ओवर की दूसरी ही गेंद पर सलामी बल्लेबाज तंज़ीद हसन को विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों कैच आउट करवा दिया। इसके बाद तीसरे गेंद पर मुश्फिकुर रहीम को भी गोल्डन डक पर चलता कर दिया। ऐसे में अब अक्षर के पास चैंपियंस ट्रॉफी में हैट्रिक लेने का सुनहरा मौका था। मगर स्लिप पर तैनात कप्तान रोहित शर्मा ने जाकिर अली का कैच टपका दिया।

अपनी इस गलती पर रोहित काफी निराश नजर आए और उन्होंने पहले तो जमीन पर 3 – 4 बार अपना हाथ पटका और फिर हाथ जोड़कर अक्षर पटेल से माफ़ी मांगी। आपको बता दें कि कप्तान होने के नाते रोहित को किसी से माफ़ी मांगने की जरुरत नहीं थी, लेकिन उन्होंने अपने इस काम से सभी का दिल जीत लिया।

ऐसा है मैच का हाल

रोहित शर्मा के बाद भारत ने कुछ और मौके गंवाएं। हार्दिक पांड्या ने कैच छोड़ा, तो विकेटकीपर केएल राहुल से स्टंपिंग मिस हुई। यही वजह है कि 36 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 136/5 है। तौहीद हरिदोय और जाकिर अली के बीच छठे विकेट के लिए 101 रन की साझेदारी हुई और खबर लिखे जाने तक उनका शानदार प्रदर्शन जारी है।

0/Post a Comment/Comments