Karun Nair: भारत में प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की कमी नहीं है। चयनकर्ताओं के लिए किसी भी टूर्नामेंट या श्रृंखला के लिए 15 खिलाड़ियों का चयन करना काफी मुश्किल हो जाता है। यही वजह है कि कई टैलेंटेड प्लेयर्स गुमनामी के अँधेरे में खो जाते हैं। धाकड़ बल्लेबाज करुण नायर (Karun Nair) भी ऐसे ही अभागे खिलाड़ियों की सूची में आते हैं। मगर अब उनके लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। उनके लिए चैंपियंस ट्रॉफी में एंट्री करने के दरवाजे खुल गए हैं।
इस बल्लेबाज को करेंगे रिप्लेस
गौरतलब है कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय स्क्वाड में आखिरी समय में बदलाव किया गया, जिसके तहत युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को मुख्य स्क्वाड से बाहर कर वरुण चकवर्ती को टीम में जगह दी गयी। जायसवाल को स्टैंड बाय खिलाड़ी के रूप में रखा गया है। मगर अब खबर आ रही है कि युवा बल्लेबाज चोटिल हो गया है। जिसके चलते उन्हें बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस जाना पड़ सकता है। इस पूरी घटना के बाद करुण नायर (Karun Nair) को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बैकअप बल्लेबाज की जगह मिल सकती है।
शानदार फॉर्म में चल रहे हैं नायर
आपको बता दें कि 33 साल के करुण नायर (Karun Nair) इस समय जबरदस्त फॉर्म में हैं। उन्होंने घरेलू क्रिकेट के मौजूदा सीजन में खेलें 7 मुकाबलों में 752 रन जड़े हैं। साथ ही विदर्भ के लिए रणजी में भी शानदार प्रदर्शन किया। तमिलनाडु के खिलाफ क्वार्टरफाइनल मैच में करुण ने पहली पारी में 122 रन बनाकर अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। यही वजह है कि उन्हें यशस्वी जायसवाल का रिप्लेसमेंट माना जा रहा है।
2017 से कर रहे हैं वापसी की कोशिश
करुण नायर (Karun Nair) ने आखिरी बार टीम इंडिया के लिए 2017 में खेला था। इसके बाद से ही वे वापसी की कोशिश में जुटे हुए हैं। उन्होंने अब तक खेले 6 टेस्ट मैचों में 62.33 की बढ़िया औसत से 374 रन बनाए हैं। वहीं, 2 ओडीआई में दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 46 रन बनाए। घरेलू क्रिकेट में भी करुण का ओवर आल प्रदर्शन काफी दमदार रहा है। फर्स्ट क्लास में उनके नाम लगभग 8 हजार और लिस्ट A में लगभग 3000 रन दर्ज हैं।
एक टिप्पणी भेजें