Gautam Gambhir: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज बीते दिन 19 फरवरी को हो चुका है। इस मेगा इवेंट के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 60 रनों से धूल चटा दी है। अब इस टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला आज भारत और बांग्लादेश के बीच है। इन सब के बीच टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है।
कई मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है कि इस टूर्नामेंट के खत्म होते ही भारतीय हेड कोच की टीम से छुट्टी हो जाएगी। उनकी जगह बीसीसीआई किसी अन्य दिग्गज को हेड कोच की जिम्मेदारी सौंप सकता है।
Gautam Gambhir की होगी टीम इंडिया से छुट्टी!
टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद गौतम गंभीर को भारतीय टीम का नया हेड कोच नियुक्त किया गया था। लेकिन गंभीर (Gautam Gambhir) के हेड कोच बनने के बाद भारतीय टीम के नाम कई शर्मनाक रिकॉर्ड हुए है। इसके अलावा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में मिली हार के बाद गंभीर बीसीसीआई की रडार पर है। ऐसे में अगर चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहता है तो गंभीर पर गाज गिर सकती है।
गंभीर की कोचिंग में अगर भारतीय टीम एक और सीरीज बुरी तरह से हारती है तो फिर उनकी टीम इंडिया से छुट्टी पक्की मानी जा रही है और उनकी जगह पर किसी खिलाड़ी को टीम की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।
इस दिग्गज खिलाड़ी को मिलेगी जिम्मेदारी
अगर टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी में हार का सामना करना पड़ता है तो बोर्ड टीम के कोचिंग स्टाफ में बड़ा बदलाव करता हुआ दिखाई दे सकता है। गंभीर (Gautam Gambhir) की जगह भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज रहे वीवी एस लक्ष्मण को ये जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। साउथ अफ्रीका के दौरे पर टीम इंडिया के साथ लक्ष्मण ही कोच की भूमिका निभा रहे थे। इससे पहले भी लक्ष्मण कई बार टीम इंडिया के लिए कोच पद की भूमिका निभा चुके हैं।
एक टिप्पणी भेजें