BGMI Tips: 1V1 फाइट में नहीं मिल रही जीत, गेम खेलते समय अपनाएं ये काम के टिप्स

 


BGMI बेस्ट ग्लोबल एक्शन गेम्स की लिस्ट में शुमार है। इस गेम के ग्राफिक्स बहुत तगड़े हैं। इस वजह से गेमर्स घंटों इस बैटल रॉयल गेम को खेलते हैं। हालांकि, इसका गेमप्ले बहुत मुश्किल है, जिससे नए खिलाड़ियों के लिए 1V1 फाइट्स में टिकना बहुत कठिन हो जाता है। अगर गेम खेलते वक्त कुछ बातों का ध्यान रखा जाएं, तो वन टू वन लड़ाई आसानी से जीती जा सकती है। हम आपको यहां कुछ टिप्स देने जा रहे हैं, जो आपके काम आएंगे।

BGMI Tips to Win 1V1 Fights

वेपन

बीजीएमआई की 1V1 फाइट में वेपन अहम रोल अदा करता है। इस तरह की फाइट में हमेशा शॉटगन या असॉल्ट राइफल का इस्तेमाल करना चाहिए, क्योंकि इनका फायर और डैमेज रेट बहुत ज्यादा होता है। इससे विरोधी जल्दी नॉक आउट हो जाता है। जब भी गेम में लैंड करें, तो इन दोनों गन्स में से किसी एक को जरूर क्लेक करें।

मूवमेंट

अलग-अलग प्रकार की मूवमेंट से आप अपने दुश्मन के Aim को भटका सकते हैं। इसके लिए आप लड़ाई के दौरान अपनी पोजीशन लगातार बदलते रहें और बीच-बीच में फायर भी करें। इससे विरोधी के लिए आप पर निशाना साधना बहुत मुश्किल हो जाएगा और आप इस स्थिति का फायदा उठाकर उसे गेम से बाहर कर पाएंगे।

कवर

बीजीएमआई के फाइट्स के बीच यदि कवर लेना का मौका मिले, तो जरूर कवर लें। इससे आपको गन लोड करने का मौका मिल जाएगा। इससे आप दोबारा पूरी ताकत से पलटवार कर पाएंगे और दुश्मन को मार गिरा सकेंगे।

ट्रेनिंग करें

बीजीएमआई में जीतने के लिए वेपन और कवर के साथ बढ़िया स्किल का होना भी बहुत जरूरी है। इससे आप कम लूट में भी जीत अपने नाम कर सकते हैं। अपने स्किल को बेहतर बनाने के लिए लगातार अभियास करें। इससे आपको समझ आ जाएगा कि दुश्मन को कैसे नॉक आउट करना होगा।

0/Post a Comment/Comments