जहीर खान ने चुने वनडे इतिहास के टॉप-5 तेज गेंदबाज, एक भी भारतीय को नहीं किया शामिल; ये दिग्गज बने लिस्ट का हिस्सा

 


Zaheer Khan picks top 5 bowlers of ODIs: वर्ल्ड क्रिकेट में एक से एक खतरनाक तेज गेंदबाज रहे हैं। क्रिकेट जगत को अब तक के इतिहास में कई महान तेज गेंदबाज मिले हैं। जिसमें कुछ ने तो हैरतअंगेज सफलता हासिल की और अपनी स्किल्स का प्रदर्शन किया है। वनडे क्रिकेट इतिहास की बात करें तो इसमें इंटरनेशनल क्रिकेट ने कई बेहतरीन स्पीड स्टार को देखा है।

जहीर खान ने चुने वनडे इतिहास के अपने टॉप-5 तेज गेंदबाज

वनडे क्रिकेट के इस महान तेज गेंदबाजों में किसी फेवरेट को चुनना काफी मुश्किल माना जाता है। क्योंकि इसकी एक बहुत बड़ी फेहरिस्त है, जहां गेंदबाजों में बड़े-बड़े नाम हैं। वनडे के महान तेज गेंदबाजों में से टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज जहीर खान ने अपने टॉप-5 गेंदबाज पिक किए हैं, जिसमें उन्होंने इस फॉर्मेट के कुछ नामी गेंदबाजों को रखा है।

वसीम अकरम को जहीर खान ने रखा पहले नंबर पर

जहीर खान ने क्रिकबज पर इन गेंदबाजों को लेकर बात की। इसमें उन्होंने वनडे क्रिकेट इतिहास के सबसे महान तेज गेंदबाज के रूप में अपना फेवरेट पाकिस्तान के पूर्व महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम को चुना है। इस पाकिस्तानी दिग्गज खिलाड़ी ने वनडे क्रिकेट इतिहास में कई बड़े मुकाम हासिल किए हैं। इसके बाद जहीर खान ने अपने दूसरे तेज गेंदबाज के रूप में ग्लेन मैक्ग्रा को जगह दी है। इस कंगारू दिग्गज गेंदबाज ने वनडे क्रिकेट में सालों तक अपनी क्वालिटी से बल्लेबाजों को खूब परेशान किया।

लिस्ट में वकार यूनिस डेल स्टेन, चामिंडा वास और भी शामिल

इसके बाद टीम इंडिया के इस पूर्व यॉर्कर किंग ने तीसरे फेवरेट गेंदबाज के रूप में पाकिस्तान के ही पूर्व स्विंग गेंदबाज वकार यूनिस को चुना। ये पाकिस्तानी भी अपने दौर का महान गेंदबाज रहा और करियर में बल्लेबाजों के लिए काल बने रहे। जहीर खान ने चौथे नंबर पर श्रीलंका के पूर्व धाकड़ तेज गेंदबाज चामिंडा वास को चुना तो वहीं इस लिस्ट में उन्होंने आखिरी फेवरेट तेज गेंदबाज के रूप में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व स्पीड स्टार डेन स्टेन को चुना। इस तरह से जहीर खान ने वनडे इतिहास में अपने टॉप-5 फेवरेट तेज गेंदबाजों में इन दिग्गजों को जगह दी है।

0/Post a Comment/Comments