566 दिनों से टीम इंडिया में वापसी की राह ताक रहा है ये तेज गेंदबाज, 25 साल की उम्र में सिलेक्टर्स ने करियर किया खत्म

 


Team India (टीम इंडिया) में जब भी रफ्तार की बात होती है, तो एक ही गेंदबाज का नाम सबसे पहले जहन में आता है। 157 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंककर उस गेंदबाज ने आईपीएल (IPL) इतिहास में भारतीय गेंदबाजों का सबसे तेज बॉलिंग रिकॉर्ड बनाया था।

हालांकि अब वही गेंदबाज क्रिकेटिंग एक्शन से पूरी तरह दूर हैं। ना टीम इंडिया, ना घरेलू क्रिकेट – फिलहाल उनका करियर पटरी से उतरा नजर आ रहा है।

इंजरी बनी करियर की सबसे बड़ी दुश्मन!

जी हां हम बात कर रहे हैं आईपीएल 2022 में धमाल मचाने वाले तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) की। 2022 आईपीएल के बाद उमरान को Team India (टीम इंडिया) में एंट्री मिल गई थी, लेकिन पिछले दो साल उनके लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहे। 27 मार्च 2024 को उन्होंने आखिरी मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेला था, उसके बाद से वो एक्शन से बाहर हैं। इस ब्रेक की सबसे बड़ी वजह उनकी चोटें रही हैं। पहले उन्हें डेंगू हुआ, फिर पैर की उंगली और हैमस्ट्रिंग में चोट आई। इनसे उबरने के बाद जब उन्होंने वापसी की तैयारी शुरू की, तो गेंदबाजी के दौरान उनके बाएं कूल्हे में स्ट्रेस फ्रैक्चर हो गया। इस चोट ने उन्हें रणजी ट्रॉफी से भी बाहर कर दिया। लगातार चोटों की मार झेलने के कारण उनकी भारतीय टीम में वापसी फिलहाल मुश्किल लग रही है।

आईपीएल में गिरता ग्राफ, लय हुई गायब!

आईपीएल 2021 में जब उमरान मलिक पहली बार लाइमलाइट में आए थे, तब उनकी स्पीड देखकर हर कोई हैरान था। लेकिन असली धमाका उन्होंने 2022 में किया, जब उन्होंने 14 मैचों में 22 विकेट चटकाए। उनका बेस्ट परफॉर्मेंस 5 विकेट लेकर 25 रन देना था।लेकिन इसके बाद उनकी लय बिगड़ गई। आईपीएल 2023 में उन्होंने 8 मैच खेले और सिर्फ 5 विकेट निकाले। वहीं, 2024 में उन्हें सिर्फ 1 ही मुकाबला खेलने को मिला, जिसमें वो विकेट लेने में नाकाम रहे। उनकी सबसे बड़ी ताकत उनकी रफ्तार थी, लेकिन उनकी गेंदों में स्विंग की कमी रही। इस वजह से उन्हें पावरप्ले के बाद गेंदबाजी करनी पड़ी और वहां बल्लेबाजों ने उनकी खूब धुनाई की। उमरान की लाइन-लेंथ भी सही नहीं रही और उनकी इकोनॉमी रेट लगातार बढ़ती गई। आईपीएल 2023 में उन्होंने 10.85 की इकोनॉमी से रन लुटाए, जबकि 2024 में ये आंकड़ा बढ़कर 15 हो गया।

इंटरनेशनल करियर भी थम सा गया!

जम्मू के गुज्जर नगर से आने वाले उमरान मलिक ने अब तक भारत के लिए 10 वनडे और 8 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। वनडे में उनके नाम 13 और टी20 में 11 विकेट दर्ज हैं। उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला जुलाई 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। अगर आईपीएल की बात करें तो अब तक उन्होंने 26 मुकाबले खेले हैं और 29 विकेट झटके हैं। लेकिन हाल के सीजन में उनकी गेंदबाजी में वो धार नजर नहीं आई, जिसके लिए वो जाने जाते थे।

0/Post a Comment/Comments