Rohit Sharma: भारतीय टीम के लिए चैंपियंस ट्रॉफी से पहले एक जबरदस्त शुरुआत मिली है. भारतीय टीम ने वनडे सीरीज में 3-0 से इंग्लैंड का क्लीन स्वीप कर कर दिया है. रोहित (Rohit Sharma) के कप्तानी में भारतीय टीम को आखिरी मुकाबले में जीत मिली. अब से महज आठ दिन बाद चैंपियंस ट्रॉफी खेला जाना है. ऐसे में भारतीय टीम के लिए यह मुकाबला बेहद अहम रहा है. आखिरी मुकाबले में रोहित की कप्तानी ने भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 356 रन का टारगेट रखा.
लेकिन इंग्लैंड की टीम महज 35 ओवर में ही ऑलआउट हुई. और भारत को 142 रन की जबरदस्त जीत मिली. शुभमन गिल ने इस मैच में और सीरीज में जबरदस्त प्रदर्शन किया है. उन्होंने 112 रन की पारी खेली. सीरीज में 3 इनिंग में 2 अर्धशतक और एक शतक जड़ा.
बहुत बहुत मजा आ रहा..’ -Rohit Sharma
रोहित (Rohit Sharma) ने सीरीज पर 3-0 से कब्ज़ा कर लिया. भारत को यह जीत 365 दिन बाद मिली है. भारत ने आखिरी बार 2023 में वनडे खिताब साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीत कर पाने नाम किया था, 2024 में श्रीलंका ने भारत को हरा दिया था. अब भारत ने इंग्लैंड को हराकर जीत हासिल की. जिसके रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बड़ा बयान दिया और उन्होंने कहा कि,
“बहुत बहुत सुखद (जिस तरह से श्रृंखला चली). हम जानते थे कि ऐसी चुनौतियाँ होंगी जिनका हम सामना कर सकते हैं. रोहित ने अपने आउट होने पर कहा कि, मेरा मतलब है कि मैं उसके बारे में कुछ नहीं कर सकता था . गेंदबाज को श्रेय जाता है और गेंदबाज आपको आउट करने के लिए मौजूद है और आप एक बल्लेबाज के रूप में उसे चुनौती देने के लिए वहां हैं. बस गेंद को खरोंच दिया, दूसरी गेंद जिसका मैं सामना कर रहा था और मैं इसके बारे में कुछ नहीं कर सकता था.”
“मुझे नहीं लगता कि हमने इस श्रृंखला में कुछ भी गलत किया है. जाहिर तौर पर कुछ चीजें हैं जिन पर हम (सुधार करने के लिए) विचार कर रहे हैं और मैं यहां खड़े होकर उन्हें समझाने नहीं जा रहा हूं. यह हमारा भी काम है कि हम टीम के भीतर कुछ निरंतरता बनाए रखें और संचार स्पष्ट हो. जाहिर तौर पर कोई भी चैंपियन टीम हर खेल में बेहतर होना चाहती है और वहां से आगे बढ़ना चाहती है. (ब्रेक के समय) स्कोर से बहुत खुश हूं. टीम में थोड़ी आज़ादी है कि आप वहां जा सकते हैं और अपनी इच्छानुसार खेल सकते हैं. विश्व कप इसका एक आदर्श उदाहरण था और हम इसे जारी रखना चाहते हैं. कई बार यह अपनी जगह पर नहीं आएगा लेकिन यह ठीक है.”
एक टिप्पणी भेजें