गौतम गंभीर ने बताए दो अहम खिलाड़ी, जो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत का होंगे हथियार

 


Gautam Gambhir : भारतीय टीम इन दिनों चैंपियंस ट्रॉफी के लिए जोर लगा रही है। टीम के साथ कोच गौतम गंभीर भी पूरी तैयारी में नजर आ रहे है। जितनी नजरें टीम इंडिया पर है उतनी ही कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) है। दूसरी ओर जहां गौतम गंभीर को भरोसा है कि टीम इंडिया इस बार चैंपियंस ट्रॉफी पर अच्छा प्रदर्शन करेगी और इसे जीतेगी। वहीं उन्होंने अपने दो खिलाड़ियों पर भी भरोसा जताया है।

Gautam Gambhir ने जताया विराट-रोहित पर भरोसा

भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने शनिवार को स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा की तारीफ करते हुए कहा कि ये दोनों बल्लेबाज इस महीने होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में टीम के लिए बड़ी भूमिका निभाएंगे। कोहली और रोहित हाल के दिनों में खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं, जिसके कारण उनके भविष्य को लेकर अटकलें बढ़ गई हैं।

लेकिन गंभीर ने उनके लिए स्टैंड लेकर एकक बेहतरीन काम किया है। गंभीर (Gautam Gambhir) भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के वार्षिक पुरस्कार समारोह में शामिल होने मुंबई आए थे।

गंभीर ने रोहित-विराट को लेकर दिया बयान

इस दौरान गंभीर (Gautam Gambhir) ने कहा, ‘मुझे लगता है कि रोहित और कोहली दोनों का ड्रेसिंग रूम में काफी प्रभाव है और भारतीय क्रिकेट में उनकी अहमियत भी काफी ज्यादा है। ये दोनों चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान बड़ी भूमिका निभाने वाले हैं। मैंने पहले भी कहा है कि ये दोनों रन बनाने के भूखे हैं और देश के लिए खेलना चाहते हैं। इन दोनों में देश के लिए खेलने और कुछ कर दिखाने का जज्बा है।’

भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने शनिवार को कहा कि विराट कोहली और रोहित शर्मा को चैंपियंस ट्रॉफी में टीम के लिए बड़ी भूमिका निभानी होगी क्योंकि ये स्टार बल्लेबाज टीम और देश के क्रिकेट परिदृश्य के लिए अमूल्य हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के सवाल पर गंभीर ने कहा कि, ‘इस टूर्नामेंट में ढिलाई का कोई समय नहीं है क्योंकि सेमीफाइनल से पहले सिर्फ तीन मैच हैं। लगभग हर मैच ‘करो या मरो’ वाला होगा क्योंकि आप इस टूर्नामेंट में कहीं भी नहीं रुक सकते। इसलिए उम्मीद है कि हम वास्तव में अच्छी शुरुआत करेंगे क्योंकि आखिरकार अगर आपको प्रतियोगिता जीतनी है तो आपको पांच मैच जीतने होंगे।’

रोहित और विराट से सभी को आशाएं

रोहित और कोहली टेस्ट में फॉर्म से परेशान हो सकते हैं। लेकिन सीमित ओवरों में उनका खेल अच्छा दिखाई दिया है। दोनों विश्व कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। बाद में दोनों ने टी-20 विश्व कप में भी निर्णायक पारियां खेली थीं। रोहित ने भारत की पिछली वनडे सीरीज में रन बनाए थे। श्रीलंका के खिलाफ इस सीरीज में कोहली का बल्ला खामोश रहा।

लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी से पहले दोनों के पास इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के जरिए फॉर्म हासिल करने का मौका होगा। इस वजह से गंभीर (Gautam Gambhir) ने दोनों पर भरोसा जताया है।

0/Post a Comment/Comments