रोहित-विराट बाहर, यशस्वी-बुमराह की वापसी, एशिया कप 2025 के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया हुई फिक्स!

 


Asia Cup 2025: करीब एक सप्ताह बाद आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज होने जा रहा है। लम्बे समय तक चले विवाद के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड टूर्नामेंट को हायब्रिड मॉडल में आयोजित करवाने के लिए तैयार हो गया है। टीम इंडिया अब अपने सभी मैच दुबई में खेलने वाली है। इस मेगा इवेंट के बाद 2025 में एशिया कप (Asia Cup 2025) भी खेला जाना है, जिसमें रोहित शर्मा और विराट कोहली किसी भी सूरत में हिस्सा नहीं लेंगे।

एशिया कप से बाहर हुए रोहित- विराट

एशिया कप का 17वां संस्करण इसी साल अक्टूबर के महीने में खेला जाना है और इसकी मेजबानी भारत के पास है। अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) टी20 प्रारूप में खेला जाना है। ऐसे में रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा जैसे खूंखार खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।

आपको बता दें, इन तीनों ही खिलाड़ियों ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद टी20 इंररनेशनल से संन्यास की घोषणा कर दी थी। ऐसे में इनकी जगह युवा खिलाड़ी धमाल मचाते हुए नजर आ सकते हैं।

यशस्वी- बुमराह की वापसी

19 फरवरी से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारतीय स्क्वाड में बदलाव देखने को मिले है। आपको बता दें, भारतीय युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और जसप्रीत बुमराह इस मेगा इवेंट से बाहर हो गए है। खबरों की माने तो जायसवाल के पास वनडे फॉर्मेट में कुछ खास अनुभव नहीं है ऐसे में उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया है।

वहीं बुमराह की बात करे तो चोट के चलते उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया हैं। अब ऐसे में माना जा रहा है कि ये दोनों खिलाड़ी एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में भारतीय टीम में वापसी कर सकते है।

Asia Cup 2025 के लिए भारत की संभावित स्क्वाड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती मोहम्मद सिराज।

0/Post a Comment/Comments