श्रीलंका के दिग्गज पूर्व कप्तान अर्जुन रणतुंगा ने भारतीय क्रिकेट टीम को लेकर एक ऐसा बयान दिया है जिसने भारतीय फैंस में रोष पैदा कर दिया है। राणातुंगा ने कहा है कि 1996 वाली उनकी टीम, जिसने उस साल अपने देश भारत और पाकिस्तान में आयोजित वर्ल्ड कप जीता था, रोहित शर्मा की मौजूदा टीम को उनके घरेलू मैदान पर टेस्ट मैच में हरा सकती थी।
टेलीग्राफ ने उनके हवाले से लिखा है, "(चमिंडा) वास और मुरली (मुथैया मुरलीधरन) जैसे गेंदबाजों के साथ, मेरी टीम भारत को भारत में तीन दिन में हरा सकती थी।"
राणातुंगा के अलावा, 1996 में वर्ल्ड कप जीतकर दुनिया को चौंका देने वाली श्रीलंकाई टीम में मुथैया मुरलीधरन, चमिंडा वास, अरविंदा डी सिल्वा, सनथ जयसूर्या और मार्वन अटापट्टू जैसे दिग्गज खिलाड़ी शामिल थे। राणातुंगा का बयान ऐसे समय में आया है जब पिछले साल के अंत में न्यूज़ीलैंड की टीम भारत को भारत में टेस्ट सीरीज में 3-0 से हराकर गई।
कीवी टीम ऐतिहासिक रूप से भारत आने वाली सबसे खराब विदेशी टीमों में से एक रही है, जिसने कभी भी एक दौरे में एक से अधिक टेस्ट नहीं जीते और आखिरी बार नवंबर 1988 में देश में टेस्ट मैच जीता था लेकिन उन्होंने पिछले साल अक्टूबर और नवंबर में रोहित की भारतीय टीम को 3-0 से टेस्ट सीरीज में हरा दिया, जिसके परिणामस्वरूप पूरी दुनिया में हड़कंप मच गया। इस सीरीज में हार के बाद भारतीय टीम को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी हार का सामना करना पड़ा जिसके चलते वो पहली बार WTC फाइनल खेलने से चूक गए।
भारतीय टीम के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ना पहुंचने के बाद कई दिग्गजों ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और टीम पर सवाल उठाए। ऐसे में अब ये देखना दिलचस्प होगा कि इस साल के मध्य में होने वाले इंग्लैंड दौरे पर रोहित शर्मा कप्तान के रूप में बने रहते हैं या नहीं।
एक टिप्पणी भेजें