Virender Sehwag and Aarti Ahlawat: भारतीय टीम के पूर्व धाकड़ सलामी बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग को लेकर खबरें सामने आ रही हैं कि वो अपनी पत्नी आरती अहलावत से अलग रह रहे हैं और दोनों की 21 साल पुरानी शादी टूट गई है। कई रिपोर्ट्स में यहां तक दावा किया जा रहा कि सहवाग और आरती जल्द तलाक ले सकते हैं।
बता दें कि वीरेंदर सहवाग और आरती के तलाक की अफवाह हिंदुस्तान टाइम्स में छपी एक खबर के बाद तेज हुई। रिपोर्ट में परिवार के करीबी सूत्र के हवाले से बताया गया कि सहवाग पिछले कुछ महीनों से अपने पत्नी आरती से अलग रह रहे हैं और दोनों जल्द तलाक लेने वाले हैं। सहवाग और आरती पहले ही इंस्टाग्राम पर एक दूसरे को अनफॉलो कर चुके हैं। ये भी दोनों के अलग होने को लेकर एक बड़ा संकेत है।
हालांकि, इन खबरों पर अभी तक सहवाग और आरती ने चुप्पी साधी हुई है। किसी की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है। सहवाग और आरती की शादी अप्रैल 2004 में हुई थी और दोनों के दो बेटे हैं। सहवाग और आरती के तलाक से जुड़ी खबरें सामने आने से सोशल मीडिया पर भी हलचल मची हुई है। वहीं, कुछ फैंस इस मामले पर मजेदार Memes शेयर करते नजर आ रहे हैं।
वीरेंदर सहवाग और आरती अहलावत के तलाक की खबरों को लेकर बने मीम्स पर एक नजर
(डाइवोर्स XI में आपका स्वागत है वीरेंद्र सहवाग।)
(वीरेंदर सहवाग के आने से Divorce XI मजबूत हो गई।)Welcome to Divorce XI Virender Sehwag pic.twitter.com/hUqQAbhvPS
— A Y A A N 🇵🇸🇵🇰 (@ayaantweets69) January 24, 2025
(वीरेंदर सहवाग के लिए जगह बनाओ।)Virender Sehwag ke aane se Divorce XI strong ho gayi pic.twitter.com/GgoaEWrNxK
— 🖤⃝𝕯𝐞𝐯𝐢𝐋😂 (@Desi_Chora_11) January 24, 2025
गौरतलब हो कि भारतीय टीम के खिलाड़ियों की सालों पुरानी शादी का टूटना कोई नई बात नहीं है। दिनेश कार्तिक, मोहम्मद शमी, शिखर धवन और हार्दिक पांड्या जैसे कई खिलाड़ी अपनी पत्नी को तलाक दे चुके हैं। पिछले काफी समय से युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा के भी अलग रहने की खबरों सामने आ रही हैं।Everyone inviting Virender Sehwag to the divorce group pic.twitter.com/EJfxAyGNHG
— 𝗠𝗲𝗺𝗲 𝗔𝗱𝗱𝗶𝗰𝘁 (@DilSeMemes) January 24, 2025
वीरेंदर सहवाग का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर
दाएं हाथ के पूर्व दिग्गज वीरेंदर सहवाग के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए 104 टेस्ट, 251 वनडे और 19 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले। इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 8586 रन, वनडे में 8273 रन और टी20 इंटरनेशनल में 394 रन बनाए।
Post a Comment