Harbhajan Singh Tweet for Karun Nair: 19 फरवरी से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड सामने आ गया है। मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा ने शनिवार को मुंबई में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है। इसी के साथ इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में कौन-कौन से खिलाड़ी हिस्सा लेंगे, इसके बारे में भी पूरी जानकारी मिल गई है। भारत की वनडे टीम में करुण नायर को मौका नहीं मिला है और इस बात से पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह खुश नहीं हैं।
दरअसल, करुण नायर मौजूदा समय में विजय हजारे ट्रॉफी में हिस्सा ले रहे हैं और वो खतरनाक फॉर्म में हैं। 33 वर्षीय नायर ने टूर्नामेंट में खेले 9 मैचों में 779 रन बनाए हैं। इसमें 5 शतक और 1 अर्धशतक शामिल है। नायर ने ये रन 389 से ज्यादा की औसत से बनाए हैं। नायर की फॉर्म को देखकर उम्मीद की जा रही थी कि उनका चयन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया में हो सकता है। हालांकि, ऐसा हो नहीं पाया।
इसी बात से हरभजन सिंह नाराज दिख रहे हैं। अपनी नाराजगी व्यक्त करने के लिए पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने सोशल मीडिया का सहारा लिया और ट्वीट में लिखा, क्या घरेलू क्रिकेट खेलने का कोई मतलब है जब आप खिलाड़ियों को फॉर्म और प्रदर्शन के आधार पर नहीं चुनते हैं?Is there a point playing Domestic cricket when you don’t pick players based on form & performance ? #KarunNair
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) January 18, 2025
करुण नायर का भारतीय टीम में क्यों नहीं हुआ चयन?
बता दें कि प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अजीत अगरकर से करुण नायर को टीम में नहीं चुने जाने की वजह भी पूछ गई थी। इसके जवाब में उन्होंने कहा, 'अगर कोई 700 प्लस की औसत से बल्लेबाजी कर रहा है तो फिर यह काफी स्पेशल परफॉर्मेंस है। हालांकि इस समय उनका टीम में जगह बनाना काफी मुश्किल है। यह 15 सदस्यीय स्क्वाड है और इसी वजह से हम हर किसी को इसमें फिट नहीं कर सकते हैं।'
दाएं हाथ के बल्लेबाज नायर ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में सिर्फ दो वनडे खेले हैं, जिसमें उन्होंने 46 रन बनाए हैं। जून 2016 के बाद से भारत की वनडे टीम में नायर का चयन नहीं हुआ है। हालांकि, नायर अभी भी टीम इंडिया के लिए खेलना चाहते हैं।
Post a Comment