Cricket Unique Record: हर खिलाड़ी का सपना होता है कि वह अपनी टीम के लिए ज्यादा से ज्यादा रन बनाए और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाए। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि खिलाड़ी मैच के दौरान खाता भी नहीं खोल पता और शून्य के स्कोर पर आउट हो जाता है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे वर्ल्ड रिकार्ड के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे सुनकर शायद आप भी हैरान रह जाएंगे। यह ऐसा भारतीय बल्लेबाज जो कभी भी इंटरनेशनल क्रिकेट में जीरो के स्कोर पर आउट नहीं हुआ।
कभी भी शून्य पर आउट नहीं हुआ ये बल्लेबाज
आपको बता दे कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज यशपाल शर्मा के नाम एक अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज है। यशपाल शर्मा दुनिया के इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं जो कभी भी अपने अंतरराष्ट्रीय वनडे करियर में शून्य पर आउट नहीं हुए हैं। दुनिया का कोई भी गेंदबाज यशपाल शर्मा को गोल्डन डक पर आउट नहीं कर पाया है। यशपाल शर्मा ने अपने क्रिकेट करियर में 42 वनडे मैच खेले जिसमें वह कभी भी जीरो के निजी स्कोर पर पवेलियन नहीं लौटे।
ऐसा रहा क्रिकेट करियर
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर यश पाल शर्मा ने अपने क्रिकेट करियर में 42 वनडे मैच खेले जिसमें उन्होंने 883 रन बनाए इसके अलावा यशपाल सिंह भारत के लिए 37 टेस्ट मैच खेले हैं। जिसमें यशपाल सिंह ने 1606 रन बनाए हैं। यशपाल सिंह ने भारत के लिए 1978 से लेकर 1985 तक क्रिकेट खेला है।
Post a Comment