3 टीमें जिनके खिलाड़ियों ने वनडे फॉर्मेट में ली हैं सबसे ज्यादा हैट्रिक, टीम इंडिया नही है लिस्ट का हिस्सा

 


Top 3 Teams with Most Hat-tricks in ODI: क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में वह पल किसी भी गेंदबाज के लिए बेहद खास होता है, जब वो हैट्रिक लेता है। हैट्रिक की मदद से गेंदबाज अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा देता है और विरोधी टीम का फिर वापसी करना पाना काफी मुश्किल हो जाता है। वनडे फॉर्मेट में अब तक कई ऐसे गेंदबाज रहे हैं, जिन्होंने हैट्रिक लेने का कारनामा अपने करियर के दौरान कई बार किया है। इस आर्टिकल में हम उन तीन टीमों के बारे में आपको बताएंगे, जिन्होंने वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा हैट्रिक ली हैं।

3. ऑस्ट्रेलिया (6 बार)

ऑस्ट्रेलिया की गिनती वनडे फॉर्मेट की सबसे खतरनाक टीमों में होती है। वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार वर्ल्ड कप जीतने के रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम ही दर्ज है। कई दिग्गज गेंदबाज इस टीम का हिस्सा रहे हैं, जो बल्लेबाजों की नाक में दम करने के लिए जाने जाते रहे हैं। मौजूदा समय भी पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क जैसे गेंदबाजों ने ये सिलसिला जारी रखा हुआ है। ऑस्ट्रेलिया टीम की ओर से वनडे फॉर्मेट में 6 हैट्रिक ली जा चुकी हैं। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पहली हैट्रिक ब्रूस रीड ने 1986 में न्यूजीलैंड के खिलाफ ली थी।

2. पाकिस्तान (8 बार)

पाकिस्तानी टीम इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आती है। वकार यूनिस, इरफान खान, वसीम अकरम और शोएब अख्तर जैसे धाकड़ तेज गेंदबाज इस टीम का हिस्सा रहे हैं, जो अपने सामने किसी भी बल्लेबाज को जल्दी टिकने नहीं देते थे। पाकिस्तान की तरफ से वनडे फॉर्मेट में अब तक 8 बार हैट्रिक ली जा चुकी हैं। पाकिस्तान की ओर से पहली बार ये कारनामा जलाल-उद-दीन ने 1982 में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध किया था। वसीम अकरम और सकलैन मुश्ताक ने 2-2 बार हैट्रिक ली हैं।

1. श्रीलंका (10 बार)

श्रीलंका इकलौती ऐसी टीम है, जिसे वनडे फॉर्मेट में 10 बार हैट्रिक लेने का कारनामा किया है। चामिंडा वास पहले श्रीलंकाई गेंदबाज थे, जिन्होंने हैट्रिक लेने में सफलता हासिल की थी। लसिथ मलिंगा ने अपने वनडे करियर में तीन बार हैट्रिक ली हुई है। वहीं, चामिंडा वास दो बार इस उपलब्धि को अपने नाम किया।

0/Post a Comment/Comments