3 भारतीय क्रिकेटर्स, जो BCCI से लेते हैं करोड़ों, लेकिन बच्चों के मैच में 100 रुपये भी न मिले फीस

 


Team India: टीम इंडिया के कई स्टार खिलाड़ी इन दिनों रणजी ट्रॉफी में खेल रहे हैं। न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शर्मनाक प्रदर्शन दिखाने के बाद बीसीसीआई ने सभी खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट में हिस्सा लेने के लिए कहा और यहाँ इन सभी खिलाड़ियों की पोल खुल गयी है।

खासतौर पर 3 दिग्गज खिलाड़ी, जो बीसीसीआई से सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट और मैच फीस के रूप में मोटा पैसा लेते हैं, उनके प्रदर्शन से फैंस काफी निराश हैं। आइये आपको इनके नाम बताते हैं।

रोहित शर्मा:

भारतीय टेस्ट और वनडे कप्तान रोहित शर्मा का प्रदर्शन लगातार खराब चल रहा है। इंटरनेशनल क्रिकेट (Team India) में निराश करने के बाद उम्मीद थी कि रणजी में वे कुछ खास करेंगे। मगर ऐसा कुछ नहीं हुआ। उन्होंने मुंबई के लिए खेलते हुए जम्मू एंड कश्मीर के खिलाफ पहली पारी में महज 3 रन बनाए।

दूसरी पारी में जरूर उन्होंने कुछ अच्छे शॉट दिखाए, लेकिन वे केवल 28 रन बनाकर ढेर हो गए। यही वजह है कि उनकी टीम को इस मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा।

श्रेयस अय्यर:

दिग्गज बल्लेबाज श्रेयस अय्यर लगभग एक साल से टीम इंडिया (Team India) की टेस्ट स्क्वाड से बाहर चल रहे हैं और उन्होंने रणजी में अपने फ्लॉप प्रदर्शन से चयनकर्ताओं का यह फैसला सही साबित किया है। उन्होंने मुंबई के लिए खेलते हुए जम्मू-कश्मीर के खिलाफ दोनों पारियों में क्रमशः 11 और 17 रन बनाए। श्रेयस को अगर इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय स्क्वाड में जगह बनानी है तो उन्हें अगले रणजी के मैचों में लगातार अच्छा प्रदर्शन दिखाना होगा।

ऋषभ पंत:

टीम इंडिया (Team India) के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने भी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर काफी उम्मीद थी। मगर उन्होंने सभी को निराश किया। इसके बाद रणजी ट्रॉफी में उनके लय में लौटने की संभावना जताई जा रही थी। लेकिन यहाँ भी उनका बल्ला खामोश ही नजर आ रहा है।

उन्होंने दिल्ली के लिए खेलते हुए पहली पारी में केवल 1 रन, जबकि दूसरी इनिंग में महज 17 रन बनाए थे। ऐसे में कुछ फैंस का कहना है कि इस प्रदर्शन के आधार पर इन तीनों खिलाड़ियों को बच्चों के मैच में भी फीस नहीं दी जाती।

0/Post a Comment/Comments