चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले स्टार खिलाड़ी पर टूटा गमों का पहाड़, गंभीर बीमारी की वजह से छोटी बहन का हुआ निधन

 


Champions Trophy: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy) को अधिक समय नहीं बचा है। सभी टीमें अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे रही हैं। इस बहुप्रतीक्षित टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 19 फरवरी को खेला जाएगा। मगर इसी बीच एक दिल तोड़ने वाली खबर सामने आ रही है। इस स्टार खिलाड़ी की छोटी बहन का अचानक निधन हो गया है। खिलाड़ी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी और अपनी दिवंगत बहन के लिए दुआओं का अनुरोध किया।

इस खिलाड़ी पर टुटा दुखों का पहाड़

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के धाकड़ तेज गेंदबाज मोहम्मद अब्बास ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि उनकी छोटी बहन का निधन हो गया है। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि मेरी छोटी बहन की तबियत अचानक से खराब हो गयी और परिवार वाले उसे गुजरांवाला अस्पताल में ले गए। मगर वहां उसकी मृत्यु हो गयी।

अब्बास ने अपनी बहन के लिए दुआओं का अनुरोध करते हुए कहा, “मेरी बहन अब इस दुनिया में नहीं है, अल्लाह उन्हें जन्नत का सर्वोच्च पद प्रदान करें, कृपया उसके जज़ाकल्लाह के लिए प्रार्थना करें।”

दक्षिण अफ्रीका दौरे पर दिखाया अच्छा प्रदर्शन

34 साल के मोहम्मद अब्बास ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर अच्छा प्रदर्शन दिखाया था। उन्होंने 2 टेस्ट मैचों की 4 पारियों में 10 विकेट हासिल किये थे। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने पाकिस्तान के लिए अब तक खेले कुल 27 टेस्ट मैचों में 23.18 की औसत से 100 विकेट हासिल किये हैं। इसके आलावा फर्स्ट क्लास और लिस्ट A क्रिकेट में भी उनके रिकॉर्ड काफी शानदार हैं। हालांकि, उनका चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) की स्क्वाड में शामिल होना काफी मुश्किल नजर आ रहा है।

0/Post a Comment/Comments