Indian Player: बांग्लादेश में इन दिनों बीपीएल यानी बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2024-25 का आयोजन किया गया है। जिसका आगाज 30 दिसंबर, 2024 से हो चुका है। आपको बता दें, सात टीमों का ये टी20 टूर्नामेंट 7 फरवरी तक खेला जाएगा। बीपीएल के आगाज के बाद से ही ये टूर्नामेंट चर्चा में है। जिसकी वजह भारतीय खिलाड़ी है। इस बार इस टूर्नामेंट में दो भारतीय खिलाड़ी (Indian Player) भी खेल रहे हैं! वैसे तो भारतीय खिलाड़ी आईपीएल के अलावा दूसरे देशों की लीग में नहीं खेलते, लेकिन इस बार कुछ खिलाड़ियों ने इस लीग में हिस्सा लिया है। तो आइए जानते है कौन है ये दो खिलाड़ी-
1. शुभम रंजने
बांग्लादेश के लिए क्रिकेट खेलने वाले भारतीय खिलाड़ियों (Indian Player) में सबसे पहला नाम शुभम रंजने का है। आपको बता दें, रंजने बांग्लादेश के टी 20 लीग में ढाका कैपिटल्स की टीम का हिस्सा हैं। पुणे में जन्में शुभमन ने अपने प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर की शुरुआत साल 2016 में मुंबई की टीम से की थी। उन्होंने 2018 में मुंबई को विजय हजारे ट्रॉफी जिताने में अहम भूमिका निभाई थी।
आपको बता दें, शुभम के परिवार में क्रिकेट की गहरी जड़ें हैं; उनके दादा वसंत रंजने ने 1950 के दशक में भारतीय टीम को रेप्रेजेंट किया था, जबकि उनके पिता सुभाष रंजने महाराष्ट्र के लिए खेले और भारत की अंडर-19 टीम का सदस्य रह चुके हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में शुभमन अमेरिका की टीम का हिस्सा है।
2. सौरभ नेत्रवलकर
इस लिस्ट में दूसरा नाम भारतीय मूल (Indian Player) के खिलाड़ी सौरभ नेत्रवलकर का है। आपको बता दें, बीपीएल में सौरभ रंगपुर राइडर्स टीम का हिस्सा है। बाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज का जन्म भारत में हुआ था। वह साल 2010 में अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा थे। यही से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी।
सौरभ ने 2008-09 में कूच बिहार ट्रॉफी में 6 मैचों में 30 विकेट लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन दिखाया था। सौरभ को भारत की सीनियर टीम में जगह नहीं मिली जिसके बाद उन्होंने अमेरिका जाने का फैसला किया। और वो अब अमेरिका क्रिकेट टीम के लिए खेलते हुए नजर आते है।
एक टिप्पणी भेजें