पाकिस्तान में इस समय घरेलू टूर्नामेंट चैंपियंस टी-20 कप 2024 खेला जा रहा है। टूर्नामेंट के एकमात्र क्वालीफायर मैच से एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे लायंस के कप्तान इमाम-उल-हक बेहद सुस्त तरीके से रनआउट हो जाते हैं। उनका रनआउट देखकर फैंस को उनके चाचा इंज़माम उल हक की याद आ गई जो अपने खेल के दिनों में कई बार रनआउट होते थे।
इमाम के आउट होते ही लायंस की टीम रन-चेज़ के पहले ओवर में ही 5-1 पर पहुंच गई। उनके रनआउट का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं। पाकिस्तान चैंपियंस टी-20 कप 2024 में लायंस का नेतृत्व करते हुए, इमाम-उल-हक ने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया है। अपनी टीम के लिए उन्होंने दो मैच जिताऊ अर्धशतक लगाए हैं जबकि दो बार 40 से अधिक रनों की पारी खेली। इमाम की कप्तानी में उनकी टीम पांच टीमों की अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है।
अगर इस क्वालीफायर मैच की बात करें तो इफ्तिखार अहमद की कप्तानी वाली मार्खोर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 180-6 का स्कोर बनाया। धमाकेदार ओपनिंग बल्लेबाज फखर जमान ने पारी में शीर्ष स्कोर के लिए सिर्फ 64 गेंदों पर 89 रन बनाए, जबकि मोहम्मद अब्दुल समद ने स्लॉग ओवरों में सिर्फ 20 गेंदों पर नाबाद 41* रन बनाए और अपनी टीम को 180 के पार ले गए। लायंस के लिए अफाक अफरीदी ने चार ओवर में सिर्फ 29 रन देकर तीन विकेट चटकाए। इसके अलावा, साहब खान ने भी दो विकेट चटकाए।Run out! Captain gone 🔥#BahriaTownChampionsCup #DiscoveringChampions #UMTMarkhorsvNurpurLions pic.twitter.com/ikfZv3t5HG
— UMT Markhors (@UMTMarkhors) December 23, 2024
एक टिप्पणी भेजें