Mohammed Rizwan Catch Video: पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला बीते रविवार, 22 दिसंबर को वांडरर्स स्टेडियम, जोहान्सबर्ग में खेला गया था। इस मुकाबले में मेहमान टीम पाकिस्तान ने DLS मेथड के तहत 36 रनों से शानदार जीत हासिल की। इसी बीच पाकिस्तानी कप्तान मोहम्मद रिजवान (Mohammed Rizwan) ने विकेट के पीछे महान विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की तरह जलवा दिखाया और डेविड मिलर (David Miller) का एक बवाल कैच पकड़ा।
दरअसल, मोहम्मद रिजवान को ये अंदाजा था कि सैम अयूब के खिलाफ मिलर पैडल स्वीप खेल सकते हैं। ऐसे में उन्होंने जैसे ही मिलर को इसके लिए पॉजिशन पर आते हुए देखा उन्होंने तुरंत दाईं और दौड़ लगा दी। इसी बीच डेविड मिलर के बैट से बॉल कनेक्ट हुई, लेकिन तब तक रिजवान अपनी जगह बदलकर बॉल की लाइन में पहुंच गए थे। यही वजह है उन्होंने एक मुश्किल कैच काफी आसान बना लिया और धोनी के अंदाज में ही ये कैच पूरा किया। यही कारण है अब सोशल मीडिया पर रिजवान के कैच का वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
बात करें अगर इस मुकाबले की तो साउथ अफ्रीका ने तीसरे वनडे में टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी थी जिसके बाद पाकिस्तान ने सैम अयूब (101) की शतकीय पारी के दम पर 47 ओवर (बारिश के कारण ओवर कम हुए थे) में 9 विकेट के नुकसान पर 308 रन बनाए। इसके जवाब में अफ्रीकी टीम के लिए हेनरिक क्लासेन ने 43 बॉल पर 81 रनों की तूफानी पारी खेली, लेकिन मैदान पर कोई भी ज्यादा देर उनका साथ नहीं दे सका जिस वजह से मेजबान टीम 42 ओवर में ही 271 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और ये मैच 36 रनों से गंवा बैठी। पाकिस्तान ने ये सीरीज 3-0 से साउथ अफ्रीका को क्लीन स्वीप करके जीती है।Mohammad Rizwan is, was, and will be the greatest wicketkeeper of pakistan pic.twitter.com/H4LqLG5wXd
— shurli (@shurlistan) December 22, 2024
Post a Comment