IND vs ENG: यशस्वी को मिला डेब्यू, श्रेयस और ईशान की वापसी, ODI सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया फिक्स

 


IND vs ENG: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। दोनों टीमों के लिए बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इसके बाद नीली जर्सी वाली टीम घरेलू सरजमीं पर इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज और 3 मुकाबलों की वनडे श्रृंखला खेलेगी। यह ओडीआई सीरीज आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के लिहाज से दोनों ही देशों के लिए महत्वपूर्ण है। ऐसे में भारत अपनी स्क्वाड काफी सोच समझकर चुनेगा।

यशस्वी का होगा डेब्यू

टीम इंडिया के धाकड़ सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने टी20 और टेस्ट प्रारूप में अपनी काबिलियत साबित कर दी है। उन्हें भविष्य के सुपरस्टार खिलाड़ी के रूप में देखा जा रहा है। इसलिए जायसवाल को वनडे प्रारूप में भी आजमाया जा सकता है। उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ वनडे श्रृंखला में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। यह श्रृंखला का पहला मैच 6 फरवरी को खेला जाएगा। जायसवाल के अलावा कई अन्य खिलाड़ियों की भी वापसी हो सकती है।

श्रेयस – ईशान की होगी वापसी

टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन और धाकड़ बैट्समैन श्रेयस अय्यर भी लम्बे समय से भारतीय स्क्वाड से बाहर हैं। दोनों को अनुशासनहीनता करने के कारण बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर कर दिया गया था। मगर अब उन्हें वापसी के संकेत दिए गए हैं।

खासतौर पर जिस तरह से घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, उससे वे चयनकर्ताओं की नज़रों में आ गए होंगे। हालांकि, अब तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। आइये इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारत की संभावित स्क्वाड पर एक नजर डालते हैं –

भारत की पूरी वनडे स्क्वाड –

यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, आकाशदीप, प्रसिद्ध कृष्णा।

0/Post a Comment/Comments