Team India: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस समय हाई वॉल्टेज टेस्ट सीरीज बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है। इस 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मेलबर्न में खेला जा रहा हैं। बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद ही निराशाजनक रहा है, जबकि कंगारू खिलाड़ियों ने धमाकेदार प्रदर्शन कर अपना दबदबा कायम रखा। अब माना जा रहा है कि टीम इंडिया (Team India) के लगातार खराब प्रदर्शन के चलते बीसीसीआई कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली समेत इन 3 दिग्गज खिलाड़ियों पर एक्शन ले सकती है।
1. रोहित शर्मा
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में पर्थ टेस्ट मैच जीतने के बाद टीम इंडिया (Team India) लय से भटकी नजर आई है। आपको बता दें, टीम को बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभागों में संघर्ष करना पड़ा है। इस बीच भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अच्छा प्रदर्शन करने में लगातार नाकाम हो रहे हैं। कंगारू टीम के सामने रोहित बुरी तरह फ्लॉप साबित हो रहे हैं। चौथे टेस्ट में भी हिटमैन महज 3 रन बनाकर चलते बने। ऐसे में माना जा रहा है कि बीसीसीआई उनपर एक्शन लेते हुए अब उन्हें सिडनी टेस्ट से बाहर कर सकती है।
2. विराट कोहली
टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भी इस सीरीज में बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए हैं। आपको बता दें, किंग कोहली भी रन बनाने में संघर्ष कर रहे है। पर्थ टेस्ट में शतक जड़ने के बाद किंग कोहली अर्धशतक तक नहीं लगा सके हैं। जिसके चलते क्रिकेट फैंस काफी निराश है। कोहली के खराब प्रदर्शन को देखते हुए माना जा रहा है कि बीसीसीआई पांचवे टेस्ट से उन्हें ड्रॉप कर सकती है। मैनेजमेंट उनकी जगह युवा खिलाड़ियों को मौका दे सकती है।
3. मोहम्मद सिराज
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही इस टेस्ट सीरीज में भारतीय तेज (Team India) गेंदबाज मोहम्मद सिराज काफी महंगे साबित हुए हैं। सिराज कंगारू टीम के सामने बेरंग दिखे। चौथे टेस्ट में भी तेज गेंदबाज विकेट लेने के लिए संघर्ष करते दिखे। बॉक्सिंग डे टेस्ट की पहली पारी में सिराज हाथ एक भी सफलता नहीं लगी। 23 ओवर गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 122 रन लुटाए, जिसके चलते उनका इकॉनमी रेट 5.30 का रहा। आपको बता दें, सात पारियों में वह भारत के लिए अब तक 13 विकेट ही झटक सके हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि बीसीसीआई जल्द ही उनकी भी टीम से छुट्टी कर सकते है।
एक टिप्पणी भेजें