भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने मंगलवार (24 दिसंबर) को वेस्टइंडीज महिला टीम के खिलाफ दूसरे वनडे में अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। मंधाना ने 47 गेंदों में 7 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 53 रन की पारी खेली। वह दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से आउट होकर पवेलियन लौंटी। स्मृति का साल 2024 में इंटरनेशनल क्रिकेट में 16वां पचास प्लस स्कोर है।
स्मृति दुनिया की पहली महिला क्रिकेटर बन गए हैं, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में एक साल में 16 या उससे ज्यादा पचास प्लस स्कोर बनाए हैं।
बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी लिमिटेड ओवर सीरीज में स्मृति का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। इससे पहले उन्होंने पहले वनडे में 91 रनों की पारी खेली थी। स्मृति ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में क्रमश: 54 रन, 62 रन और 77 रन की पारी खेली थी।
स्मृति ने प्रतिका रावल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 110 रन जोड़े। जया शर्मा के बाद स्मृति भारत की दूसरी क्रिकेटर बन गई हैं, जिन्होंने दो अलग-अलग बल्लेबाजों के साथ वनडे में दो या उससे ज्यादा बार पहले विकेट के लिए 100 या उससे ज्यादा रन की साझेदारी की। इससे पहले उन्होंने जेमिमा रोड्रिग्स के साथ तीन बार पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की है।
बता दें कि पहले वनडे मैच के दौरान स्मृति ने एक साल में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया था।
एक टिप्पणी भेजें