अश्विन के बाद मेलबर्न में इन 2 खिलाड़ियों की संन्यास की हुई तैयारी, गौतम गंभीर की वजह से लिया फैसला

 


Team India : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा टेस्ट के बाद भारत (Team India) के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। उनके इस फैसले ने सभी को चौंका दिया। लेकिन अब कुछ लोगों का मानना ​​है की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद भारतीय टीम के दो महत्वपूर्ण खिलाड़ी भी संन्यास की घोषणा कर देंगे।

दरअसल बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में गंभीर उन दोनों खिलाड़ी के खराब प्रदर्शन के कारण उन्हें टीम (Team India) से निकलवाना चाहते हैं। जिसके चलते अब ये खबर आ रही है की वो जल्द ही संन्यास की घोषणा कर सकते हैं।

रोहित-विराट भी कर सकते हैं संन्यास की घोषणा

दरअसल हम टीम इंडिया (Team India) के जिन दो खिलाड़ियों कि बात कर रहे हैं वो विराट कोहली और रोहित शर्मा है। दोनों ही खिलाड़ी पिछले कुछ समय से फ्लॉप नजर आ रहे हैं ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि क्या दोनों खिलाड़ी संन्यास की घोषणा कर सकते हैं। विराट कोहली ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में शानदार शतक लगाया था लेकिन उसके बाद दो मैचों में उनका बल्ला खामोश नजर आया है।

जबकि रोहित शर्मा पिछली कई सीरीज से फ्लॉप चल रहे हैं। ऐसे में रोहित शर्मा को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। रिपोर्ट की मानें तो बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के बाद टीम इंडिया (Team India) के रोहित शर्मा कप्तानी छोड़ सकते हैं।

फ्लॉप होने के चलते संन्यास का बन रहा दबाव

माना जा रहा है कि भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) अब बड़े बदलाव से गुजरने वाली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसकी शुरुआत इस साल जून-जुलाई में इंग्लैंड दौरे से होने की संभावना है। ऑस्ट्रेलिया में चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी इस साल भारत की आखिरी रेड-बॉल सीरीज है और यह भारत के दोनों खिलाड़ियों कि आखिरी सीरीज हो सकती है।

जैसा कि अश्विन ने गुरुवार को ब्रिस्बेन के गाबा में अपने संन्यास की घोषणा कि उसी तरह ये दोनों टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ी भी इस बात की घोषणा कर सकते हैं।

सीरीज में भारत ने जीता एक मैच

जानकारी के लिए बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के तीन मैच खेले जा चुके हैं। जहां पहला मैच पर्थ में हुआ था, इस मैच में भारत (Team India) ने जीत दर्ज की थी। दूसरा मैच एडिलेड में हुआ था और ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की थी।

उसके बाद तीसरा मैच गाबा में खेला गया था, जो ड्रॉ रहा था। ऐसे में इस सीरीज में अब तक भारत और ऑस्ट्रेलिया 1-1 की बराबरी पर हैं। अब चौथा टेस्ट मेलबर्न में होने वाला है। यह मैच 26 दिसंबर से शुरू होगा।

0/Post a Comment/Comments