भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू करेगा 19 साल का ये बल्लेबाज ट्रैविस हेड की चोट पर भी आई अपडेट

 


India vs Australia 4th Test: युवा बल्लेबाज सैम कोनस्टास (Sam Konstas Debut) मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में 26 दिसंबर से होने वाले होने वाले बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के लिए डेब्यू करेंगे। ऑस्ट्रेलिया के हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने मंगलवार (24 दिसंबर) को मीडिया से बातचीत में इसकी पुष्टि की। 

कोनस्टास ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट डेब्यू करने वाले चौथे सबसे युवा क्रिकेटर बन जाएंगे। वह फिलहाल 19 साल 85 दिन की उम्र में ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट डेब्यू करेंगे। वह पैट कमिंस की कप्तानी में अपना पहला मुकाबला खेलेंगे, जिन्होंने नवंबर 2011 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 18 साल 193 दिन की उम्र में डेब्यू किया था। 

नाथन मैकस्वीनी की जगह कोनस्टास ओपनिंग बल्लेबाज की भूमिका निभाएंगे। मैकस्वीनी को सीरीज के पहले तीन टेस्ट मैच में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद सिलेक्टर्स ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है। 

ऑस्ट्रेलिया की पूरी प्लेइंग इलेवन का ऐलान होना अभी बाकी है। ट्रैविस हेड को मैच में हिस्सा लेने के लिए अभी फिटनेस टेस्ट पास करना है। हेड कोच मैकडोनाल्ड ने कहा कि तीसरे टेस्ट के अंत में बल्लेबाजी करते समय क्वाड स्ट्रेन हुआ था। हालांकि हालाँकि, संभावना है कि वह मेलबर्न टेस्ट में हिस्सा लेंगे।

गौरतलब है कि पांच मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में खेला गया तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ था। बारिश के चलते इस मुकाबले में ज्यादा खेल नहीं हो पाया था। 

भारत के खिलाफ आखिरी 2 टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम

पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, ट्रैविस हेड (उपकप्तान), जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, सैम कोनस्टास, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, झाय रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), मिचेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर।

0/Post a Comment/Comments