Champions Trophy 2025: टीम इंडिया को साल 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में हिस्सा लेना है। जिसके लिए हाइब्रिड मॉडल पर मोहर तो लग गई है। मतलब कि भारत अपने सारे मैच दुबई में खेलेगा, वहीं अन्य सभी मुकाबले पाकिस्तान में खेले जाएंगे। इस बीच भारतीय टीम को बड़ा अपडेट सामने आया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम के कई खिलाड़ियों की वापस एंट्री हो सकती है तो कई का टीम से पत्ता कट सकता है। ऐसे में। आइए जानते है चैंपियंस ट्रॉफी में कैसी हो सकती है भारत की 15 सदस्यीय टीम।
Team India में अय्यर- अक्षर – राहुल की एंट्री
टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज केएल राहुल श्रेयस अय्यर और स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल की चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में एंट्री पक्की मानी जा रही हैं। आपको बता दें, ऐसे इसलिए भी माना जा रहा है। क्योंकि ये तीनों ही खिलाड़ी इन दिनों जबरदस्त फॉर्म में हैं। राहुल की बात करें तो हाल ही में खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ये जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे है।
वहीं अय्यर की बात करें तो वो लगातार घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन दिखा रहे है। टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने भी टी 20 में अपने जबरदस्त प्रदर्शन से सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। ऐसे में आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इन तीनों ही खिलाड़ियों की टीम इंडिया में एंट्री पक्की मानी जा रही है।
चैंपियंस ट्रॉफी से मोहम्मद शमी का कटा पत्ता
हाल ही में बीसीसीआई ने तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की फिटनेस पर बड़ा अपडेट देते हुए उन्हें अनफिट करार दिया है। ऐसे में माना जा रहा है कि शमी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) से भी बाहर हो सकते है। आपको बता दें, चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से होगा। लिहाजा इसके शुरू होने में अभी करीब दो महीने हैं। अगर शमी तब तक ठीक हो जाते हैं तो टीम इंडिया उन्हें मौका दे सकती है। लेकिन फिलहाल उनकी वापसी पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं।
CT के लिए भारत को 15 सदस्यीय संभावित स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, रियान पराग, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह।
Post a Comment