ऑस्ट्रेलिया के युवा आक्रामक सलामी बल्लेबाज जेक फ्रेजर-मैकगर्क का खराब प्रदर्शन लगातार जारी है। पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में भी फैंस और टीम मैनेजमेंट को उनसे काफी उम्मीदें थी लेकिन वो इस मैच में भी फ्लॉप साबित हुए और नसीम शाह की ड्रीम डिलीवरी पर आउट हो गए।। शाहीन अफरीदी के साथ गेंदबाजी की शुरुआत करते हुए नसीम ने मेहमान टीम के लिए पहला विकेट झटका।
वहीं, इस मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने अपने गेंदबाज़ों के शानदार प्रदर्शन के दम पर ऑस्ट्रेलिया को महज़ 140 रनों पर ऑल आउट कर दिया है। सीन एबॉट ने ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए औऱ 41 बॉल पर 30 रनों की पारी खेली। उनके अलावा मैट शॉर्ट ने 30 बॉल पर 22 रन जोड़े। हालांकि जेक फ्रेजर (07), आऱोन हार्डी (12), जोस इंगलिस (07), मार्कस स्टोइनिस (08) और ग्लेन मैक्सवेल (00) जैसे बल्लेबाज़ पूरी तरह फ्लॉप हुए जिस वज़ह से ऑस्ट्रेलिया महज़ 31.5 ओवर ही मैदान पर टिक पाई औऱ 140 रनों पर सिमट गई।
पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी औऱ नसीम शाह सबसे सफल गेंदबाज़ रहे औऱ उन्होंने 3-3 विकेट झटके। हारिस रऊफ ने भी 2 विकेट और मोहम्मद हुसैनन ने एक विकेट अपने नाम किया। कुल मिलाकर अब पाकिस्तान को ये मैच जीतने के लिए 50 ओवर में 141 रन बनाने होंगे। अगर वो ऐसा कर पाते हैं तो वो ये सीरीज भी 2-1 से जीत जाएंगे और इतिहास रच देंगे।Good delivery! Naseem strikes first for Pakistan #AUSvPAK pic.twitter.com/gAEh5xkInT
— cricket.com.au (@cricketcomau) November 10, 2024
Post a Comment