सूर्यकुमार यादव ने जीता दिल, मैदान पर गिरी भारतीय कैप तो उठाकर चूमा; देखें VIDEO

 


Suryakumar Yadav Video: भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA T20) के बीच टी20 सीरीज का चौथा और आखिरी मुकाबला बीते शुक्रवार, 15 नवंबर को वांडरर्स स्टेडियम, जोहान्सबर्ग में खेला गया था जहां टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को बैटिंग करने का मौका तो नहीं मिला, हालांकि इसके बावजूद उन्होंने भारतीय फैंस का दिल जीत लिया है।

दरअसल, सोशल मीडिया पर SKY का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो भारतीय कैप का सम्मान करते नज़र आए हैं। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सूर्यकुमार यादव अपने साथियों के साथ जश्न मना रहे होते हैं और इसी बीच किसी खिलाड़ी का कैप जमीन पर गिर जाता है। यहां SKY गलती से उस पर पैर रख देते हैं जिसके बाद उन्हें अपनी गलती का एहसास होता है।

वो तुरंत इसे सुधारते हैं और जमीन पर गिरा इंडिया कैप उठाकर अपने माथे से लगा लेते हैं। इसके बाद वो उसे चूमते हैं और फिर रिंकू सिंह को दे देते हैं। सूर्यकुमार यादव का ये अंदाज़ फैंस का दिल छू रहा है क्योंकि यहां ये झलक रहा है कि सूर्यकुमार यादव आज भी भारतीय संस्कृति से पूरी तरह जुड़े हुए हैं और भारत से जुड़ी हर चीज का खूब सम्मान करते हैं।

बात करें अगर भारत-साउथ अफ्रीका मुकाबले की तो वांडरर्स स्टेडियम में खेले गए चौथे मैच में टीम इंडिया ने बैटिंग चुनते हुए 20 ओवर में सिर्फ एक विकेट के नुकसान पर 283 रन स्कोर बोर्ड पर टांगे थे। इस मैच में संजू सैमसन (56 बॉल पर 109 रन) और तिलक वर्मा (47 बॉल पर 120 रन) ने शतकीय पारी खेली। इसके जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 18.2 ओवर ही मैदान पर टिक पाई और सिर्फ 148 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। ऐसे भारत ने ये मुकाबला 135 रनों से जीता और सीरीज भी 3-1 से अपने नाम कर ली।

0/Post a Comment/Comments