PBKS में शामिल होते ही श्रेयस अय्यर ने बल्ले से मचाया कोहराम, मोहम्मद शमी रहे फ्लॉप; जमकर लुटाए रन


 Shreyas Iyer Performance in SMAT 2024: IPL 2025 मेगा ऑक्शन में श्रेयस अय्यर पर जमकर बोली लगी थी और पंजाब किंग्स की टीम उन्हें खरीदने में कामयाब रही। पंजाब किंग्स का हिस्सा बनते ही मानों श्रेयस अय्यर के अंदर नई ऊर्जा का संचार हुआ है। दरअसल, सयैद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में महाराष्ट्र के खिलाफ खेले मैच में अय्यर ने कमाल की बल्लेबाजी की और टीम के लिए मैच विनिंग पारी खेली।

SMAT 2024 में बुधवार को ग्रुप ई में महाराष्ट्र का सामना मुंबई के साथ हुआ। कप्तान श्रेयस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले खेलते हुए ऋतुराज गायकवाड़ की अगुवाई वाली टीम के बल्लेबाजों की ओर से खास प्रदर्शन देखने को नहीं मिला। 75 के कुल योग तक 6 बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे और लग रहा था कि महाराष्ट्र 100 रन के आंकड़े को नहीं छू पाएगी। लेकिन निखिल नायक 38 गेंदों में खेली 41 रन की पारी की बदौलत महाराष्ट्र की टीम पूरे ओवर खेलने के बाद 9 विकेट खोकर 171 रन बनाने में सफल रही।

श्रेयस अय्यर और अजिंक्य रहाणे की अर्धशतकीय पारियों की मदद से मुंबई ने जीता मैच

टारगेट का पीछा करते हुए मुंबई की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही थी। पृथ्वी शॉ डक पर आउट हुए। अंगकृष 21 रन बनाकर चलते बने। दो विकेट जल्दी गिरने के बाद श्रेयस अय्यर और अजिंक्य रहाणे ने मोर्चा संभाला। दोनों के बीच दूसरे तीसरे विकेट के लिए 110 रन की साझेदारी हुई। अय्यर ने 39 गेंदों में 71 रन बनाए। उनके बल्ले से 8 चौके और तीन छक्के निकले। रहाणे ने 34 गेंदों में 52 रन बनाए। इन पारियों की मदद से मुंबई ने 18वें ओवर में पांच विकेट खोकर टारगेट को हासिल कर लिया।

मोहम्मद शमी की हुई धुनाई

सुबह बंगाल और मिजोरम के बीच हुए मैच में मोहम्मद शमी को जमकर धुनाई हुई थी। उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में बिना कोई विकेट लिए 46 रन लुटाए थे। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 11.50 का रहा। हालांकि, इसके बावजूद शमी की टीम 8 विकेट से मैच को जीतने में कामयाब रही। पिछले मैच हैदराबाद के खिलाफ हुए मैच में शमी ने 3 विकेट चटकाए थे। दाएं हाथ के इस दिग्गज गेंदबाज को अपनी लय हासिल करनी होगी। 

0/Post a Comment/Comments