बीसीसीआई IPL 2025 के मेगा ऑक्शन का आयोजन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा शहर में होना है, लेकिन उसके पहले ही कोलकाता नाईट राइडर्स ने मॉक ऑक्शन करवाया। जहाँ पर सुपरस्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पर सबसे बड़ी बोली लगी। इसके अलावा केकेआर की टीम ने जोस बटलर पर भी करोड़ो की बोली लगाई है। इस टीम के पूर्व कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ खेल हो गया।
शाहरूख खान के मालिकाना हक वाली कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम ने जब IPL 2025 के लिए मॉक ऑक्शन आयोजित किया तो उसमें कई अपने नियम बनाए। जिसमें 5 टीमें शामिल हुई और सभी के पास 51 करोड़ का बजट रखा गया था। फिलहाल केकेआर की टीम के पास इतनी ही रकम बची हुई हैं।
कोलकाता की टीम ने 6 खिलाड़ियों को रिटेन करने के लिए ही 69 करोड़ खर्च कर दिए हैं। जिसके कारण मेगा ऑक्शन से पहले ही उनके पास रिंकू सिंह, हर्षित राणा, रमनदीप सिंह, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल और वरूण चक्रवर्ती जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं। केकेआर की टीम ने कुल 30 सुपर फैंस का चयन किया, जिनको 5 टीम में बांट दिया गया।
इन सभी सुपर फैंस ने अपने फेवरेट खिलाड़ियों पर बोली लगाई। बता दें कि इस मॉक ऑक्शन में 5 टीमों का नाम नोबल नाइट्स, पर्पल नाइट्स, गोल्डन नाइट्स, थंडर नाइट्स और रीगल नाइट्स रहा। जिसमें IPL 2025 के लिए ऋषभ पंत पर 18.75 करोड़ की बोली गोल्डन नाइट्स ने लगाई है।
जोस बटलर और श्रेयस अय्यर पर भी लगी बोली
इस लिस्ट में नंबर 2 पर इंग्लैंड के कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर रहे। जिनपर 17.25 करोड़ की बोली लगाई है। लिस्ट में तीसरे नंबर पर वेंकटेश अय्यर का नाम रहा। जिनपर 14.75 करोड़ की बोली सुपर फैंस ने मॉक ऑक्शन में लगाई है। इस बीच कोलकाता नाईट राइडर्स के पूर्व कप्तान श्रेयस अय्यर पर सिर्फ 4.4 करोड़ की बोली लगी।
बात करें अगर श्रेयस अय्यर की तो उनको लेकर एक चर्चा बहुत तेजी से चल रही है। कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो IPL 2025 के लिए श्रेयस अय्यर ने कुल 30 करोड़ की मांग की थी। जिसे केकेआर ने मना कर दिया था। इस ऑक्शन में कई और खिलाड़ियों पर भी बोली लगाई गई थी।
Post a Comment