भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 4 मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मैच आज खेला जा रहा है, जहां टॉस जीतकर भारतीय टीम ने एक बार फिर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम के सिर्फ 3 ही बल्लेबाजों ने बल्लेबाजी की है. इस दौरान अभिषेक शर्मा ने 18 गेंदों में 2 चौके और 4 छक्के की मदद से 36 रनों की पारी खेली.
इसके बाद ओपनर बल्लेबाज संजू सैमसन और आए नये बल्लेबाज तिलक वर्मा ने तो सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए. इन दोनों बल्लेबाजों ने शतक लगाया और उसकी बदौलत भारतीय टीम ने 20 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 283 रन बना दिए हैं। जवाब में साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 148 रनों पर ढेर हो गए इस तरह भारत ने 135 रनों से ये मुकाबला जीतकर 3-1 से सीरीज अपने कर ली।
सोशल मीडिया पर जमकर हो रही संजू सैमसन और तिलक वर्मा की तारीफ़
भारतीय टीम जब बल्लेबाजी करने उतरी तो संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा ने पारी की शुरुआत की. संजू सैमसन ने शुरुआत से ही तेजी से रन बनाना शुरू किया, वहीं अभिषेक शर्मा ने धीमी शुरुआत की, लेकिन उन्होंने उसके बाद अपना गियर चेंज किया. अभिषेक शर्मा ने इस दौरान 18 गेंदों में 2 चौके और 4 छक्के की मदद से 36 रन बनाए.
अभिषेक शर्मा को लुथो सिपाम्ला ने विकेट के पीछे हेनरिक क्लासेन के हाथो कैच आउट कराया. हालांकि इसके बाद भारत ने कोई विकेट नही गंवाया और पुरे 20 ओवर बल्लेबाजी की.
भारत के लिए संजू सैमसन ने 56 गेंदों में 6 चौके और 9 छक्के की मदद से 109 रन बनाए. वहीं दूसरे बल्लेबाज तिलक वर्मा ने 47 गेंद में 120 रन की पारी खेली. जिसमे 10 छक्के और 9 चौका भी मारे.
Zero ya Century 😆#INDvSA #SanjuSamson pic.twitter.com/s7u1WMJ6KW
— Raja Babu (@GaurangBhardwa1) November 15, 2024
Absolute carnage 💯 Sanju and tilak smash century in style !
— 𝕍𝕀ℝ𝔸𝕋ιαи (@Chora_Jaat_ka_) November 15, 2024
what a show of power hitting 🔥💪
Sanju and tilak light up the game with stunning centuries, leaving the bowlers helpless ! 👏#INDvSA #indvssat20 pic.twitter.com/c5yL16ffSE
Sanju Samson 🤝 Tilak Verma pic.twitter.com/WnXn4Yv2MP
— Raghav Masoom (@comedibanda) November 15, 2024
#SanjuSamson #tilakvarma 🫣🫣 pic.twitter.com/0kMUzroM9Z
— रावण महाराज (@Ravan_hu_Ravan) November 15, 2024
Post a Comment