IND vs SA 1st T20I Durban Weather Update: भारतीय टीम एक बार फिर से व्हाइट बॉल क्रिकेट में एक्शन में दिखने को तैयार है। इस बार भारत को दक्षिण अफ्रीका में मुकाबले खेलने हैं, जहां दोनों टीम के बीच चार मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज का आयोजन 8 से 15 नवंबर के बीच होना है और पहला टी20 मुकाबला डरबन में खेला जाएगा। इन दोनों टीम के बीच आखिरी बार टक्कर टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में हुई थी, जिसमें भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर दूसरी बार खिताब पर कब्जा जमाया था। ऐसे में फैंस एक बार फिर भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका की भिड़ंत देखने को उत्साहित हैं। हालांकि ,फैंस को निराशा हाथ लग सकती है क्योंकि डरबन का मौसम खराब चल रहा है और मैच पर बारिश का साया है। हम आपको डिटेल में मौसम का हाल आगे बताएंगे।
IND vs SA पहले टी20 में बारिश की संभावना
एक्यूवेदर के अनुसार डरबन में आज यानी 8 नवंबर को पूरे दिन बादल छाए रहेंगे और साथ ही बारिश के साथ तूफानी हवाएं भी चलेंगी। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच लोकल समय के अनुसार शाम 5 बजे से होना है। इस दौरान 46 प्रतिशत बारिश की संभावना है। वहीं आगे जाकर बारिश की संभावना 51 प्रतिशत तक है। इस दौरान तापमान 22 डिग्री के आसपास रह सकता है। ऐसे में अगर बारिश या फिर खराब मौसम लगातार रहा तो फिर मैच में भी खलल पड़ सकता है। हालांकि, बहुत ज्यादा बारिश नहीं हुई तो फिर मैच सुचारु रूप से आयोजित हो सकता है।
डरबन में पहले ही मैच हो चुका है रद्द
भारत का डरबन में बारिश से खास नाता है। इससे पहले टीम इंडिया जब पिछली बार दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली थी, तब भी पहला मुकाबला डरबन में ही होना था लेकिन बारिश के कारण टॉस तक नहीं हो पाया था और मुकाबला रद्द कर दिया गया था। बाद में दोनों ही टीम ने एक-एक टी20 जीतकर सीरीज बराबरी पर समाप्त की थी। हालांकि, इस बार फैंस चाहेंगे कि बारिश खलल ना डाले और पूरा मैच देखने को मिले।
Post a Comment