IND vs AUS: ‘हम लकी है उसके जैसा खिलाड़ी हमारे टीम में है’, गौतम गंभीर उड़ान भरने से पहले इस खिलाड़ी की जमकर की तारीफ


 भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आगाज होने में कुछ समय और बाकी है. टूर्नामेंट का पहला मैच 22 नवम्बर को होना है. इस सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5  मैच खेला जायेगा जिसके लिए टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी वहा के लिए रवाना हो चुके है. न्यूजीलैंड से मिली हार के बाद भारतीय टीम इंडिया ए से 2 प्रेक्टिस मैच भी भी रद्द हो गया है. अब ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले कोच गौतम गंभीर ने प्रेस कांफ्रेंस किया. जिसके बाद कई सवालों के जवाब दिया.

गौतम गंभीर ने इस खिलाड़ी की जमकर की तारीफ

उन्होंने केएल राहुल के प्रदर्शन के बारे में भी बात करते हुए मीडिया के सवालो के जवाब दिया. बता दें केएल के प्रदर्शन पर कई सवाल उठ रहे थे. गंभीर से इसके बारे में पूछा गया. उन्होंने केएल के बारे में जमकर तारीफ़ की. उन्होंने कहा कि, “केएल राहुल की क्वालिटी है कि वह वास्तव में ओपनिंग क्रम पर बल्लेबाजी कर सकता है. वह नंबर 3 पर बल्लेबाजी कर सकता है और वह नंबर छह पर भी बल्लेबाजी कर सकता है. इस तरह की भूमिका निभाने के लिए आपको काफी प्रतिभा की आवश्यकता है, और वह वनडे में विकेटकीपिंग भी करता है”

गौतम गंभीर ने केएल को बताया ऑस्ट्रेलिया में गेंम चेंजर

उन्होंने केएल को बतौर ओपनिंग उतार सकते है. उन्होंने आगे कहा कि, ‘आप सोचिए इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसे कितने खिलाड़ी हैं. जो केएल राहुल की तरह पारी की शुरुआत भी कर सकें और जरूरत पड़ने पर छह नंबर पर भी खेल सकें. इसलिए मुझे लगता है कि अगर जरूरत पड़ी तो वह ओपनिंग कर सकता है. खासकर अगर रोहित शर्मा पहले टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं होते हैं’

बता दें, केएल राहुल इंडिया ए के लिए खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ भी उनका बल्ला नहीं चला था. वह एक पारी में 4 रन दूसरे पारी में 10 रन ही बना सके थे. केएल की बल्लेबाजी में अब दबाव साफ़ नजर आ रहा है.

0/Post a Comment/Comments