IND vs AUS: पहले टेस्ट में मिडिल ऑर्डर के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद BCCI ने बताया किस मैच से मैदान पर वापसी करेंगे शुभमन गिल

 


Shubman Gill: भारतीय टीम (Team India) इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है. 22 नवंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच आज पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है. भारतीय टीम के कप्तान जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इसके बाद भारत के लिए यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और केएल राहुल (KL Rahul) ने पारी की शुरुआत की, लेकिन दोनों कुछ खास नही कर सके.

यशस्वी जायसवाल बिना खाता खोले पवेलियन लौट गये, वहीं मिडिल ऑर्डर में शुभमन गिल (Shubman Gill) की जगह बल्लेबाजी करने उतरे देवदत्त पड्डीकल (Devdutt Paddikal) भी खाता नही खोल सके. ऑस्ट्रेलिया में विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला भी शांत रहा और वो भी सिर्फ 5 रन ही बना सके. पहले पारी में टीम इंडिया को शुभमन गिल की कमी खली.

BCCI ने Shubman Gill की इंजरी पर दिया अपडेट

भारतीय टीम की मिडिल ऑर्डर में प्रदर्शन बेहद खराब रहा. भारतीय टीम ने सिर्फ 47 रनों पर अपने 4 महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिया, जिसके बाद बीसीसीआई ने अब टीम इंडिया में शुभमन गिल की वापसी पर अपडेट दिया है.

बीसीसीआई ने शुभमन गिल की वापसी पर बात करते हुए कहा कि ”शुभमन गिल मैच सिमुलेशन के दूसरे दिन चोटिल हो गए. उनके बाएं अंगूठे में चोट लग गई. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट के लिए उनके चयन पर विचार नहीं किया गया. बीसीसीआई की मेडिकल उनकी प्रोग्रेस पर नजर रख रही है.”

दूसरे टेस्ट मैच से वापसी कर सकते हैं Shubman Gill

शुभमन गिल (Shubman Gill) को लेकर बीसीसीआई ने कहा कि वो पहले टेस्ट मैच में चयन के लिए उपलब्ध नही थे, लेकिन दूसरे टेस्ट मैच में उनके वापसी की पूरी उम्मीद है. हालांकि इस पर बीसीसीआई ने कोई अधिकारिक बयान नही दिया है कि शुभमन गिल कब तक मैदान पर वापसी करेंगे.

शुभमन गिल के अलावा भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा भी पहले टेस्ट मैच का हिस्सा नही हैं. रोहित शर्मा अभी हाल ही में एक बेटे के पिता बने हैं, इसके बाद उन्होंने बीसीसीआई को पत्र लिखकर कहा था कि वो पहले टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया के साथ नही जुड़ पायेंगे, वहीं दूसरे टेस्ट मैच से उनकी भी मैदान पर वापसी हो सकती है.

0/Post a Comment/Comments