'बस यही करो और वर्ल्ड कप...',स्मृति मंधाना के ऊपर क्यों भड़का फैन; कही बड़ी बात


Smriti Mandhana instagram post: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना अपने खेल के साथ अन्य वजहों से भी सुर्खियों में रहती हैं, वह खेल के अलावा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। अपनी खूबसूरती के चलते वह सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरती रहती हैं। कई बार स्मृति मंधाना को सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया जा चुका है, हालांकि जहां उन्हें खराब प्रदर्शन की वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाता है, वहीं उनके फैंस उनके समर्थन में खड़े हुए भी नजर आते हैं।

स्मृति मंधाना ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है, जिस पर फैंस वर्ल्ड कप में भारतीय महिला क्रिकेट टीम को मिली हार की वजह से अभी भी अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। ऐसा ही कुछ स्मृति मंधाना की हालिया पोस्ट पर देखने को मिला, वर्ल्ड कप गुस्सा फैंस के बीच अभी खत्म नहीं हुआ है।

यूजर ने स्मृति मंधाना को किया ट्रोल

स्मृति मंधाना ने गुरुवार शाम अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें स्मृति मंधाना अलग- अलग लुक में नजर आ रही हैं। फैंस उनकी इस पोस्ट पर खूब प्यार लुटा रहे हैं। फैंस हमेशा ही स्मृति मंधाना की खूबसूरती की तारीफ करते हैं, यहां तक कि उनको सोशल मीडिया पर नेशनल क्रश भी घोषित कर चुके हैं।

वहीं स्मृति मंधाना की इस पोस्ट पर फैंस अपना गुस्सा भी जाहिर कर रहे हैं, एक यूजर ने पोस्ट पर कमेंट कर लिखा कि तुम बस यह ही करो वर्ल्ड कप जाएगा दूसरी टीम के पास (आगे हंसने वाली इमोजी शेयर की है)।

पलाश मुच्छल को डेट कर रही हैं भारतीय क्रिकेटर

स्टार क्रिकेटर स्मृति मंधाना की पर्सनल लाइफ की बात करें तो वह म्यूजिक कम्पोजर पलाश मुच्छल को डेट कर रही हैं। पलाश मुच्छल म्यूजिक कम्पोजर और फिल्म निर्माता हैं, वह बॉलीवुड के कई गाने कंपोज कर चुके हैं। दोनों की उम्र के बीच लगभग दो साल का फासला है। पलाश मुच्छल की बड़ी बहन पलक मुच्छल बॉलीवुड सिंगर हैं, पलक मुच्छल ने सलमान खान से लेकर ऋतिक रोशन की फिल्मों में गाने को अपनी आवाज दी है।

0/Post a Comment/Comments