चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान की खुली पोल, टीम के साथ हुआ भयानक हादसा; आग में झुलसने से बाल-बाल बची पांच खिलाड़ी


Fire in Pakistan Players Team Hotel: इस समय पीसीबी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारियों में जुटा हुआ है। पीसीबी ताल थोक कर ये कहता नहीं तक रहा कि ये वेन्यू इस बड़े आयोजन के लिए पूरी तरह से सुरक्षित है। लेकिन पीसीबी के दावों की पोल खुल चुकी है। दरअसल, पाकिस्तान में महिला टूर्नामेंट के दौरन होटल में भयानक आग लगने के मामला सामने आया है, जिसकी वजह से पांच खिलाड़ियों की जान पर हाफत आ गई थी। ये घटना पाकिस्तान के सुरक्षा के दावों की धज्जियां उड़ाने के लिए काफी है।

पाकिस्तान में महिला टीम के होटल में लगी आग

दरअसल, इस समय पाकिस्तान में राष्ट्रीय महिला चैंपियनशिप खेली जा रही है। इस टूर्नामेंट के लिए टीमें जिस होटल में ठहरी हुई थीं, उसमें आग लगने की वजह से हफरा-तफरी मच गई थी। स्थानीय मीडिया ने बताया कि होटल में जब आग लगी, तो पांच महिला खिलाड़ी वहीं मौजूद थीं। आग देखने के बाद खिलाड़ियों में दहशत फैल गई थी। हालांकि, राहत की बात ये रही कि सभी खिलाड़ी सुरक्षित हैं। लेकिन उनका कई खिलाड़ियों का सामान जरूर आग की चपेट में आ गया।

इस घटना के दौरान बाकी टीमों के खिलाड़ी और स्टाफ मेंबर्स प्रैक्टिस के लिए स्टेडियम में थी। इसी वजह से बड़ा हादसा होने से टल गया। अगर वे सभी भी होटल में मौजूद होते, तो पीसीबी के लिए स्थिति को संभालना मुश्किल हो जाता।

इस घटना के बाद पीसीबी ने खिलाड़ियों के ठहरने के लिए दूसरा होटल खोजने की कोशिश की, लेकिन उसे कहीं भी 100 कमरों वाला दूसरा होटल नहीं मिल पाया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसी वजह से पीसीबी राष्ट्रीय महिला चैंपियनशिप को बीच में रोकने का फैसला लिया है। कुछ रिपोर्ट्स में ऐसा भी दावा किया जा रहा है कि टूर्नामेंट को छोटा किया जाएगा।

इस हादसे का असर चैंपियंस ट्रॉफी पर भी पड़ेगा। पहले से पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी को बचाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ रही है। अब इस घटना के बाद उसे आईसीसी के सामने सफाई पेश करनी पड़ सकती है। भारत के बाद अब अन्य टीमें भी पाकिस्तान में सुरक्षा व्यवस्था में कमी को लेकर पीसीबी को घेर सकती हैं। अब देखना होगा कि आईसीसी इस घटना के बाद कैसा रवैया दिखाती है। 

0/Post a Comment/Comments