ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इस ऑलराउंडर की खुलेगी किस्मत, पहली बार मिलेगा टेस्ट डेब्यू का मौका

 


Ind vs Aus: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से टेस्ट सीरीज शुरू होने वाली है क्योंकि भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का आमना-सामना बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में होने वाला है। जिसके लिए टीम इंडिया ने भी तैयारी शुरू कर दी है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कोच गौतम गंभीर ने कई युवा खिलाड़ियों को भी अवसर दिया है। इसके बाद गौतम गंभीर पहले टेस्ट मुकाबले में इस युवा खिलाड़ी को डेब्यू करने का मौका दे सकते हैं।

इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका

रिपोर्ट के अनुसार टीम इंडिया के सिलेक्टर्स और हेड कोच गौतम गंभीर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया के युवा ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी को डेब्यू करने का मौका दे सकते हैं। क्योंकि नितेश कुमार रेड्डी तेज गेंदबाजी के साथ साथ खतरनाक बल्लेबाजी भी कर लेते हैं। जिस कारण पहले टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन में नीतीश कुमार रेड्डी को मौका दिया जा सकता है। नीतीश कुमार रेड्डी की प्लेइंग 11 में शामिल होने के बाद भारतीय टीम के पास गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी में भी विकल्प बढ़ जाएगा।

शानदार रहा क्रिकेट करियर

नितेश कुमार रेड्डी भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में t20 फॉर्मेट में डेब्यू कर चुके हैं और उन्होंने भारत के लिए तीन t20 मैच खेले हैं। लेकिन अगर फर्स्ट क्लास क्रिकेट की बात करें तो उसमें नीतीश कुमार रेड्डी का रिकॉर्ड शानदार रहा है। नीतीश कुमार रेड्डी ने 23 फर्स्ट क्लास क्रिकेट के मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 779 रन बनाए हैं। इस दौरान गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 56 विकेट लिए हैं।

0/Post a Comment/Comments