AUS vs IND 1st Test: टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर सकते हैं ये 2 खिलाड़ी, पर्थ टेस्ट के लिए ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन

 


India Probable Playing XI For 1st Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS 1st Test) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर को पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया में बड़े बदलाव हो सकते हैं। मेहमान टीम के लिए दो खिलाड़ी पर्थ में टेस्ट डेब्यू कर सकते हैं।

NKR और हर्षित राणा को मिल सकता है प्लेइंग इलेवन में मौका

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो पर्थ टेस्ट में भारत के लिए 21 वर्षीय ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी और 22 वर्षीय तेज गेंदबाज़ हर्षित राणा अपना टेस्ट डेब्यू करते नज़र आ सकते हैं।

गौरतलब है कि नीतीश कुमार रेड्डी स्क्वाड में मौजूद एकलौते पेस बॉलिंग ऑलराउंडर हैं, वहीं दूसरी तरफ हर्षित राणा भी टीम के लिए बॉलिंग और बैटिंग दोनों से ही योगदान करने का दम रखते हैं। ये भी जान लीजिए कि रेड्डी देश के लिए अब तक 3 टी20 मैच खेल चुके हैं, वहीं हर्षित राणा के पास अब तक किसी भी इंटरनेशनल मैच का अनुभव नहीं है।

रोहित शर्मा और शुभमन गिल का खेलना मुश्किल

टीम इंडिया के लिए थोड़ी परेशानी की बात ये है कि पर्थ टेस्ट के लिए कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल का उपलब्ध होना काफी मुश्किल है। दरअसल, रोहित हाल ही में पिता बने हैं, ऐसे में वो अपनी फैमिली के साथ हैं और माना जा रहा है कि वो पर्थ टेस्ट मिस करेंगे। वहीं दूसरी तरफ शुभमन गिल चोटिल हैं जिस वज़ह से वो शायद पहला टेस्ट नहीं खेलेंगे।

ये खिलाड़ी करेगा भारत की कप्तानी

अगर रोहित शर्मा पर्थ टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं होते तो ऐसे में टीम के उपकप्तान जसप्रीत बुमराह कप्तानी करते नज़र आएंगे। आपको बता दें कि बुमराह ने एक टेस्ट और दो टी20 मैचों में देश की अगुवाई की है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल/शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल/सरफराज खान, नीतीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जडेजा, आकाश सिंह, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह (कप्तान)।

0/Post a Comment/Comments