इन 2 भाइयों से पूरी दुश्मनी निभा रहे हैं जय शाह, टेस्ट से बाहर करने के बाद टी20 और वनडे से भी किया पत्ता साफ

 


Team India : मौजूदा समय में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में मौजूद है, जहां पर भारतीय टीम को 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जानी है। इस दौरान फैंस के बीच भारतीय क्रिकेट टीम के दो खिलाड़ियों को लेकर यह बातचीत चल रही है। टेस्ट फॉर्मेट में दोनों खिलाड़ी लगातार बाहर चल रहे है, वहीं एक खिलाड़ी बस टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया (Team India) का हिस्सा है, जबकि दूसरा खिलाड़ी तीनों प्रारूपों की टीम से बाहर है। यह कहा जा रहा है ये दोनों स्टार प्लेयर बहुत जल्द सन्यास की घोषणा कर सकते है।

Team India के ये दो स्टार खिलाड़ी लेंगे सन्यास

टीम इंडिया (Team India) के स्टार क्रिकेटर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और ईशान किशन को लेकर प्रशंसकों का यह मानना है की धाकड़ खिलाड़ी बहुत जल्द ही टेस्ट फॉर्मेट से सन्यास की घोषणा कर सकते है। दरअसल दिग्गज हार्दिक लंबे समय से रेड बॉल क्रिकेट से दूर है, वहीं दूसरी ईशान किशन को टीम में मौका नहीं मिल रहा है। इस वजह से फैंस यह संभावना व्यक्त कर रहे है की दोनों धाकड़ खिलाड़ी क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट टेस्ट से सन्यास की घोषणा कर सकते है।

भारतीय टीम (Team India) के स्टार क्रिकेटर हार्दिक पांड्या मौजूदा समय में टी20 फॉर्मेट में जरूर टीम इंडिया के स्क्वाड का हिस्सा है। हालांकि दूसरी ओर टीम के धाकड़ खिलाड़ी ईशान किशन को वनडे और टी20 फॉर्मेट में भी जगह नहीं मिल रही है। ऐसे में प्रशंसकों का यह कहना है की उन्हे सीमित ओवरों के प्रारूप में जगह बनाने के लिए उत्कृष्ट प्रदर्शन करना पड़ेगा।

ऐसा रहा है दोनों खिलाड़ियों का टेस्ट करियर

टीम इंडिया (Team India) के दोनों धाकड़ खिलड़ी हार्दिक पांड्या और ईशान किशन के टेस्ट फॉर्मेट के करियर अच्छा रहा है। ईशान किशन ने सिर्फ 2 टेस्ट मैचों में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व किया है, इस दौरान 3 पारियों में उनके बल्ले से 78 रन निकलें है। जबकि दूसरी ओर टीम के धाकड़ खिलाड़ी हार्दिक के आंकड़े जबरदस्त रहे है, उन्होंने 11 मैचों की 18 पारियों में 532 रन बनाएं है। जबकि गेंदबाजी के दौरान 17 विकेट लेने में भी सफल रहे है।

0/Post a Comment/Comments