Ind vs NZ: भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच बेंगलुरु में खेले गए टेस्ट मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है। काफी लंबे समय बाद भारतीय टीम को घरेलू टेस्ट में हार देखनी पड़ी है। आपको बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा टीम इंडिया में बड़ा बदलाव कर सकते हैं और इस गेंदबाज को बड़ी जिम्मेदारी दे सकते हैं।
ये खिलाड़ी करेगा ओपनिंग
न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मुकाबले से पहले भारतीय क्रिकेट टीम की प्लेइंग इलेवन को लेकर बाद अपडेट सामने आया है। रिपोर्ट के अनुसार भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मुकाबले में ओपनिंग की जिम्मेदारी ऑलराउंडर खिलाड़ी वाशिंगटन सुंदर को दे सकते हैं। वाशिंगटन सुंदर को रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग पर भेजा जा सकता है जहां पर वाशिंगटन सुंदर को टीम इंडिया में ऑलराउंडर खिलाड़ी के तौर पर मौका दिया जा सकता है।
कैसा रहा वाशिंगटन का करियर
भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी वाशिंगटन सुंदर ने टीम इंडिया के लिए अपना अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट डेब्यू साल 2021 में किया था। जहां पर अभी तक वाशिंगटन सुंदर ने टीम इंडिया के लिए चार टेस्ट मैच खेले हैं। जिसमें वाशिंगटन सुंदर 265 रन बना चुकेहैं। इसके अलावा वाशिंगटन सुंदर में गेंदबाजी में टीम इंडिया के लिए 6 विकेट भी लिए हैं।
Post a Comment